लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ के पश्चिम बंगाल में होने वाली जनसभा में ममता बनर्जी सरकार ने अड़ंगा लगा दिया है. ममता सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की अनुमति नहीं दी है. सीएम योगी आज पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में एक जनसभा को संबोधित करने गए थे, लेकिन ममता सरकार ने उनके हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की अनुमति नहीं दी.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने ईटीवी को फोन पर बताया कि फिलहाल ममता सरकार ने हेलीकॉप्टर के लैंडिंग पर रोक लगा दी है. जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ कैसे पहुंचेंगे इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं हो पा रहा है. हालांकि सीएम योगी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है, जिससे संकट खड़ा हो गया है. जनसभा होगी या फिर भी निरस्त हो जाएगी इस को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.