उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी की छलांग, योगी ने दी बधाई - बिजनेस रैंकिंग में यूपी दूसरे नंबर पर

उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. सीएम योगी ने इसके लिए निवेशकों एवं उद्यमियों समेत राज्य की जनता को हार्दिक बधाई दी है.

ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचने के बाद योगी ने बधाई दी
ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचने के बाद योगी ने बधाई दी.

By

Published : Sep 5, 2020, 8:39 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए निवेशकों एवं उद्यमियों समेत राज्य की जनता को हार्दिक बधाई दी है. स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश ने अपनी रैंकिंग में 10 पायदान का सुधार करते हुए देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश 12वें स्थान पर था.

  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर पहुंचा
  • उत्तर प्रदेश वर्ष 2017-18 में 12वें स्थान पर था
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों एवं उद्यमियों समेत राज्य की जनता को हार्दिक बधाई दी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में अभूतपूर्व और उल्लेखनीय सुधार की यह उपलब्धि सभी के सहयोग से संभव हुई है. राज्य सरकार प्रदेश के समग्र औद्योगिक विकास के लिए कृत संकल्पित है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उद्यमियों, निवेशकों तथा उद्योगपतियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए, इसके लिए राज्य सरकार ने आकर्षक नीतियां बनाकर उन्हें लागू किया है. निवेशकों तथा उद्यमियों की सुविधा के लिए नियमों को सरल बनाया गया है. उद्यम स्थापना की कार्यवाही को सुगम पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में राज्य की ऊंची छलांग से यह सिद्ध हो गया है कि उत्तर प्रदेश निवेशकों एवं कारोबारियों के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन के तौर पर उभरा है. उत्तर प्रदेश ने गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे अग्रणी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है.

यह रैंकिंग उद्यमियों और निवेशकों के फीडबैक के आधार पर केंद्रीय उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा जारी की गई. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि डीपीआईआईटी ने 187 सुधार सुझाए गए थे. इनमें से उत्तर प्रदेश में 186 सुधार लागू किए. इस उपलब्धि में सिंगल विंडो पोर्टल 'निवेश मित्र' का महत्वपूर्ण योगदान है. पिछले दो सालों में दो लाख 29 हजार 936 अनापत्ति लाइसेंस प्रकरण आये. निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से 94% मामलों को निस्तारित कर उद्योग को अनापत्ति/लाइसेंस निर्गत किए गए.

इसके अलावा कारोबारी सुगमता को और व्यापक बनाने तथा संपूर्ण प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने सभी 75 जिलों के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की जिलावार रैंकिंग निर्धारित करने की व्यवस्था की है. इससे जिलों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित होगी. प्रदेश में निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी और ईज आफ डूइंग बिजनेस में वृद्धि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details