गढ़वा:जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी भानू प्रताप शाही के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में सीएम योगी को सुनने हजारों का जनसैलाब मौजूद रहा. योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धारा 370 हटाना आजादी के बाद का सबसे बड़ा साहसिक कार्य है.
बंशीधर नगर के गोसाईबाग के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के सरगना को हमेशा के लिए समाप्त कर बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के सपने को साकार किया है.