उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गढ़वा में योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, कहा- धारा 370 हटाना सबसे बड़ा साहसिक कदम - गढ़वा की खबर

गढ़वा में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. साथ ही धारा 370 हटाने को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की.

ETV BHARAT
गढ़वा में योगी आदित्यनाथ की सभा

By

Published : Nov 27, 2019, 9:34 PM IST

गढ़वा:जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी भानू प्रताप शाही के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में सीएम योगी को सुनने हजारों का जनसैलाब मौजूद रहा. योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धारा 370 हटाना आजादी के बाद का सबसे बड़ा साहसिक कार्य है.

गढ़वा में योगी आदित्यनाथ की सभा

बंशीधर नगर के गोसाईबाग के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के सरगना को हमेशा के लिए समाप्त कर बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के सपने को साकार किया है.

इसे भी पढ़ें:-गढ़वा में चिराग पासवान ने जनसभा को किया संबोधित, रेखा चौबे को विधायक बनाने की अपील

योगी आदित्यनाथ ने महात्मा बुद्ध के उपदेशों का वर्णन करते हुए कहा कि दुःख है तो उसका समाधान भी है. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है. दोनों जगह की समस्या समान है, इन समस्याओं का समाधान बीजेपी ही है. वहीं, प्रत्याशी भानू प्रताप शाही ने कहा कि विकास के मामले में यह क्षेत्र सबसे बेहतर बनेगा, साथ ही उन्होंने अपनी जीत का भी दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details