लखनऊ: राजधानी लखनऊ के खदरा स्थित नानकशाही मठ में गुरुवार को विधि विधान से यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ से पहले महिलाओं की टोलियां गोमती से जल भरने गईं, जहां गोमती तट के किनारे आचार्यों द्वारा विधिविधान से पूजा पाठ के साथ पहले गोमती तट पर हवन कराया गया, उसके बाद नानक शाही मठ में यज्ञ की शुरुआत की गई.
दरअसल, नानकशाही मठ में यहां के मठाधीश धर्मेंद्र दास जी महाराज के द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जहां, यज्ञ के लिए सात मंजिल विशाल यज्ञशाला बनायी गई है. मठ के मठाधीश धर्मेंद्र दास जी ने बताया कि नानक शाही मठ में इस यज्ञ को लेकर करीब एक माह से तैयारी चल रही थी, इस यज्ञ में शामिल होने के लिए विदेशों के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से आचार्य आमंत्रित किए गए हैं.