लखनऊ :राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर मौरंग मंडी के सामने कानपुर रोड पर रविवार देर शाम करीब 8 बजे लग्जरी गाड़ी अचानक धू धू कर जलने लगी. गाड़ी में सवार दो लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. कार में लगी आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने जब तक आग पर काबू पाती तब तक आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं : पुलिस के मुताबिक, गाड़ी मालिक शिवराम सिंह अपनी महिंद्रा एक्सयूवी पुरानी चुंगी स्थित सर्विस सेंटर पर बनवाने ले गए थे. रविवार को गाड़ी को चेक करने के लिए सर्विस सेंटर का एक कर्मचारी व शिवराम सिंह टेस्ट ड्राइव पर निकले थे, तभी सर्विस सेंटर से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मौरंग मंडी के पास अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा. यहां देख शिवराम व चालक गाड़ी से नीचे कूद गए. देखते ही देखते कुछ देर में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और गाड़ी जलने लगी. आग लगने से कानपुर रोड पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग दूर खड़े होकर घटना का वीडियो बनाने लगे. कुछ लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग में दी. दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में आग लगने की सूचना पाकर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी आग पर काबू पाया. इस दौरान एक्सयूवी जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
आग लगने के कारणों का पता नहीं :इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरी का कहना है कि 'गाड़ी सर्विस सेंटर में सर्विस होने के बाद टेस्ट ड्राइव के लिए निकली थी, तभी उसमें आग लग गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.'