उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर साहित्यकारों को किया गया सम्मानित - विभूतियों को किया सम्मानित लखनऊ

देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर भोजपुरी सेवा न्यास की तरफ से साहित्य क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली पांच विभूतियों को भी सम्मानित किया गया.

साहित्यकारों को किया गया सम्मानित
साहित्यकारों को किया गया सम्मानित

By

Published : Dec 3, 2020, 4:47 PM IST

लखनऊ: देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर भोजपुरी सेवा न्यास की तरफ से साहित्य क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली पांच विभूतियों को भी सम्मानित किया गया.

डॉ राजेंद्र प्रसाद से जुड़ी स्मृतियां की गईं सार्वजनिक
संपूर्ण भारत में देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसादजी की जयंती श्रद्धा भाव से मनाई जा रही है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास की तरफ से उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद की परिजन डॉ. इंदु रायजादा ने उनसे जुड़ी स्मृतियां साझा कीं. वरिष्ठ साहित्यकार दयानंद पांडे ने इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद जी को युगपुरुष बताते हुए उनके व्यक्तित्व को लोगों के साथ साझा किया. अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने भोजपुरी भाषा के प्रति उनके प्रेम की चर्चा की.

इन साहित्यकारों को किया गया सम्मानित
जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास ने वरिष्ठ साहित्यकार सूर्य प्रकाश पांडे को रामधारी पांडे स्मृति साहित्यकार सम्मान, वरिष्ठ लोक गायिका आरती पांडे को प्रभावती देवी स्मृति लोक संगीत मानसी सम्मान, डॉक्टर नरेंद्र त्रिपाठी को जेपी लंबोदर ईश्वर की लोक साहित्य मनीषी सम्मान, वीरेंद्र कुमार सिंह को पंडित शिव गुलाम मिश्र स्मृति श्रमिक हितैषी सम्मान और राजकुमार को हीरो महत्व इस बच्ची लोग चिंतक सम्मान से सम्मानित किया है. इसके साथ ही लोक संस्कृति शोध संस्थान के सहयोग से बीते दिनों हुई ऑनलाइन जीत गायन कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details