लखनऊ: ग्रीन कॉरिडोर (green corridor) के पहले चरण का काम शुरू होने में करीब तीन महीने का समय बचा है. इस बीच डीपीआर बनाने के साथ ही जरूरी बजट की उपलब्धता को लेकर मंथन शुरू हो गया है. कुल 193 हेक्टेयर भूमि के अर्जन के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. इस संबंध में गुरुवार को एलडीए में पीडब्ल्यूडी के साथ एक बैठक हुई. गोमती तटबंध पर चार लेन रोड बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के इंजीनियरों के साथ विचार-विमर्श किया गया. उन्हें बजट मुहैया कराने को लेकर कहा गया है.
गोमती नदी (gomti river) के तटबंधों पर पहले चरण में प्रस्तावित कार्य के लिए लगभग 114 हेक्टेयर भूमि तथा फेज-2 के कार्यों के लिए लगभग 79 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जाएगा. आईआईएम रोड (IIM) से समतामूलक चौराहे तक पहले चरण का काम होगा. समतामूलक चौराहे के पास क्लोवरलीफ फ्लाईओवर (cloverleaf flyover) बनेगा. एक के ऊपर एक तीन फ्लाईओवर गुजरेंगे. यह इस तरह बनेगा कि ट्रैफिक लाइट से रास्ता रोकने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. समतामूलक के पास प्रस्तावित फ्लाईओवर अपने आप सबसे अलग होगा.
इसे भी पढ़ें-दीपावली पर होगा लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शुभारंभ, DPR तैयार करने के निर्देश