लखनऊ :मैकेनिकल वेंटीलेशन ऐसे गंभीर रोगियों को दिया जाता है जो अपने आप से सांस लेने में सक्षम नहीं होते हैं, इस प्रक्रिया में लाइफ सपोर्ट सिस्टम से मरीज को कृत्रिम सांस लेने में मदद की जाती है. यह मशीन धीरे-धीरे मरीज के फेफड़ों में हवा भरती है और फिर इसे वापस बाहर निकालने में मदद करती है. यह बिल्कुल वैसे ही कार्य करती है जैसे प्राकृतिक तौर पर स्वस्थ फेफड़े कार्य करते हैं. इसी मशीन की कार्य प्रणाली का प्रशिक्षण देने के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दो दिन की कार्यशाला आयोजित की गयी है.
केजीएमयू के क्रिटिकल मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का शुभारम्भ कुलपति ले.ज. डॉ बिपिन पुरी ने कलाम सेंटर में किया. कार्यशाला के पहले दिन उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्पेशियलिटी एवं सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थानों के 40 से अधिक आईसीयू विशेषज्ञों ने अपने विचारों एवं अनुभवों को साझा किया. कार्यशाला में 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में बताया गया कि डॉक्टरों को यह जानना चाहिये कि वेंटीलेटर की आवश्यकता किन मरीजों को होती है और किन मरीजों को नहीं. इसके अलावा वेंटीलेटर के कौन-कौन से ऐसे पार्ट ऐसे हैं जिनके बारे में चिकित्सक को अवश्य जानकारी होनी चाहिये. वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखते समय डॉक्टर को किन बातों का ध्यान रखना चाहिये, किस प्रकार वेंटीलेटर पर रखने की प्रक्रिया शुरू की जाती है, किन-किन पैरामीटर की सघन निगरानी रखनी होती है. इन जानकारियों के बारे में बताते हुए इसके प्रयोगात्मक प्रशिक्षण के लिए मैनीक्वीन (पुतलों) का प्रयोग किया गया.