लखनऊ:बंथरा इलाके में रविवार को एक साइकिल सवार मजदूर को तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साइकिल सवार मजदूर की टैंकर की चपेट में आने से मौत - लखनऊ में पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
यूपी के लखनऊ में रविवार शाम एक साइकिल सवार को तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया. टैंकर की टक्कर से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक उन्नाव के असोहा थानान्तर्गत बाल सरैया निवासी विनोद यादव (42) सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था. रविवार को साइकिल से शाम करीब 6:30 बजे बंथरा कस्बा स्थित कानपुर रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उसकी साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताते हैं कि पुलिस जब तक उसको अस्पताल पहुंचाती उससे पहले ही उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
बंथरा पुलिस ने बताया कि मृतक विनोद यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी शैलजा वह दो बेटे विकास (19) व छोटू (12) हैं. परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी.