लखनऊः सुशांत गोल्फ थाना सिटी क्षेत्र के अंतर्गत अंसल एपीआई में निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
लखनऊः निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत - सुशांत गोल्फ थाना सिटी
राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ थाना सिटी इलाके के अंसल एपीआई में निर्माणाधीन अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि अंसल एपीआई क्षेत्र में आर्यवर्त कंपनी की बिल्डिंग का काम चल रहा था. रोज की तरह रविवार को भी सभी मजदूर सुबह बिल्डिंग में काम करना शुरू कर दिए थे.
इस दौरान कुछ ही देर बाद सुबह करीब 10 बजे मजदूर बिरजू (27) पुत्र शिव कुमार पासवान आर्यवर्त कंपनी की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिर गया. मिली जानकारी के मुताबिक वह मूल रूप से सिबे सिघपुर समसती बिहार का रहने वाला था, जो कि लखनऊ में ठेकेदार वीरेंद्र यादव के यहां काम करता था. रविवार सुबह बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस जांच में जुटी है कि मजदूर की मौत किसी लापरवाही के चलते तो नहीं हुई है.