लखनऊ: केंद्र सरकार की तरफ से केंद्र के सभी विभागों को 33 प्रतिशत कर्मचारियों को आवश्यकता के अनुसार कार्यालयों में बुलाने का निर्देश जारी किया है. इसी के बाद भारतीय रेलवे में भी तत्काल प्रभाव से अनुपालन सुनिश्चित कर दिया गया है. उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल स्थित मंडलीय कार्यालय में बुधवार से कर्मचारियों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है. आने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अवांछित तत्वों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है.
उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के मुताबिक कार्यालय में प्रवेश के मुख्य द्वार के अलावा अन्य सभी द्वारों को बंद कर दिया गया है. आने वाले प्रत्येक कर्मचारी के प्रवेश करने से पूर्व गेट पर उपस्थित आरपीएफ कर्मचारी परिचय पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि तैनात चिकित्साकर्मी आने वाले कर्मचारी की चिकित्सीय जांच करता है. साथ ही कर्मचारी जिस वाहन से आया है, उस वाहन को वहीं उपस्थित सफाईकर्मी सैनिटाइज करता है. इसके बाद ही कर्मचारी को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाती है.