उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना को लेकर रेलवे सतर्क, कार्यालय में मास्क लगाकर काम करना अनिवार्य

यूपी के लखनऊ में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल कार्यालय में बुधवार से कर्मचारियों का आवागमन फिर से शुरू हो गया. कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अवांछित तत्वों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है.

लखनऊ समाचार.
स्कैनिंग करते हुए कर्मचारी.

By

Published : May 7, 2020, 7:23 AM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार की तरफ से केंद्र के सभी विभागों को 33 प्रतिशत कर्मचारियों को आवश्यकता के अनुसार कार्यालयों में बुलाने का निर्देश जारी किया है. इसी के बाद भारतीय रेलवे में भी तत्काल प्रभाव से अनुपालन सुनिश्चित कर दिया गया है. उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल स्थित मंडलीय कार्यालय में बुधवार से कर्मचारियों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है. आने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अवांछित तत्वों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है.

उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के मुताबिक कार्यालय में प्रवेश के मुख्य द्वार के अलावा अन्य सभी द्वारों को बंद कर दिया गया है. आने वाले प्रत्येक कर्मचारी के प्रवेश करने से पूर्व गेट पर उपस्थित आरपीएफ कर्मचारी परिचय पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि तैनात चिकित्साकर्मी आने वाले कर्मचारी की चिकित्सीय जांच करता है. साथ ही कर्मचारी जिस वाहन से आया है, उस वाहन को वहीं उपस्थित सफाईकर्मी सैनिटाइज करता है. इसके बाद ही कर्मचारी को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाती है.

मास्क लगाकर कार्य करना अनिवार्य

मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि कार्यालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य होता है, जिससे मात्र अधिकृत कर्मचारियों का ही परिसर में प्रवेश हो. इसके अलावा विभिन्न विभागों में मंडल के कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को सामाजिक दूरी बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर कार्य करने को कहा गया है. रोजाना सभी कार्यालयों की स्वच्छता और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था का प्रबंध किया गया है. कार्यालय में स्थित शौचालयों, प्रसाधन कक्षों, जल आपूर्ति स्थलों सहित परिसर में एक चरणबद्ध प्रारूप में साफ-सफाई कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details