लखनऊ: किसी भी तरह के उत्पीड़न, अपराध या किसी अन्य परेशानी के मामलों में अब पीड़ित महिलाओं को एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे. अब वह महिला प्रकोष्ठ में सीधे शिकायत कर सकेंगी. उनकी शिकायतों का तय समय में समाधान किया जाएगा. अपर जिलाधिकारी स्तरीय अधिकारी की निगरानी में प्रकोष्ठ काम करेगा.
पहले दिन ही 4 शिकायतें हुई दर्ज
- महिला प्रकोष्ठ के बनने पर पहले दिन 4 शिकायतें दर्ज हुई हैं.
- अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक महिला प्रकोष्ठ में महिलाएं स्वयं आकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं.
- महिलाएं ऑनलाइन या व्हाट्सएप पर अपनी शिकायतें भेज सकती हैं.