उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीएम ने की महिला प्रकोष्ठ की स्थापना, पहले दिन ही 4 शिकायतें दर्ज

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में महिला प्रकोष्ठ की स्थापना की है. इसके लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसडीएम मोहनलालगंज को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है.

etv bharat
कलेक्ट्रेट में महिला प्रकोष्ठ की स्थापना हुई.

By

Published : Dec 12, 2019, 6:10 AM IST

लखनऊ: किसी भी तरह के उत्पीड़न, अपराध या किसी अन्य परेशानी के मामलों में अब पीड़ित महिलाओं को एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे. अब वह महिला प्रकोष्ठ में सीधे शिकायत कर सकेंगी. उनकी शिकायतों का तय समय में समाधान किया जाएगा. अपर जिलाधिकारी स्तरीय अधिकारी की निगरानी में प्रकोष्ठ काम करेगा.

कलेक्ट्रेट में महिला प्रकोष्ठ की स्थापना हुई.


पहले दिन ही 4 शिकायतें हुई दर्ज

  • महिला प्रकोष्ठ के बनने पर पहले दिन 4 शिकायतें दर्ज हुई हैं.
  • अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक महिला प्रकोष्ठ में महिलाएं स्वयं आकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं.
  • महिलाएं ऑनलाइन या व्हाट्सएप पर अपनी शिकायतें भेज सकती हैं.

संबंधित विभाग को भी जाएंगी शिकायतें

  • जिस विभाग की जो भी शिकायतें होंगी उसको तुरंत भेजा जाएगा.
  • एक निश्चित समय के अंदर उन शिकायतों का समाधान कराया जाएगा.
  • इस तरीके से महिला उत्पीड़न की शिकायतें कम होंगी.

3 शिकायतें ऑनलाइन दर्ज

  • पहले दिन ही एक महिला ने कलेक्ट्रेट आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
  • पूरे दिन में तीन और शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराई गई.
  • इन सभी शिकायतों का संज्ञान लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details