लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर में एक महिला को देर रात गोली मार दी गई. गोली लगने से हुई घायल महिला को आनन-फानन में परिजनों ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया. घायल अवस्था में महिला को लोहिया अस्पताल पहुंचाने के बाद करीब एक घंटा देरी से पुलिस को सूचना दी गई. महिला को गोली मारे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति नितिन सिंह को हिरासत में ले लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि परिवारिक विवाद में पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर घायल किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, उषा सिंह नामक महिला अपने पति नितिन सिंह के साथ कल्याणपुर में निवास करती है जो गुडंबा थाना क्षेत्र में पड़ता है. सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि महिला का पति नितिन रात को शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था. इसी बीच पति-पत्नी में विवाद हो रहा था. तभी एकाएक गोली चलने की आवाज आई. लेकिन पति का कहना है कि पत्नी दरवाजे के बाहर निकली ही थी कि बदमाशों ने उसको गोली मार दी, जबकि बदमाशों का निशाना वह खुद था. पुलिस द्वारा पति के बयान और स्थानीय लोगों के बयान के बाद पति नितिन को हिरासत में लिया गया है.