लखनऊ:राजधानी लखनऊ के मडियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज सेक्टर क्यू में दूध डेरी के बगल में एक मकान में किराए पर रह रही 27 वर्षीय महिला ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. उसके पति ने 1 दिन पूर्व ही सुसाइड किया था.
मृतक महिला बख्शी का तालाब क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. 2 दिन पूर्व ही यह महिला सेक्टर क्यू अलीगंज में किराए के मकान में रहने के लिए आई थी. शुक्रवार देर रात उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मकान मालिक ने 112 नंबर पर घटना की सूचना दी. महिला पुलिसकर्मी व पीआरबी के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आस-पास के रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह महिला यहां पर रहने कब आई थी और इससे कौन-कौन लोग मिलने आते थे.
पुलिसकर्मियों के द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने पूरे कमरे की गहनता से तलाशी ली, जिससे किसी भी तरह का सुसाइड नोट या कोई सुबूत मिल सके, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस महिला ने आखिर सुसाइड क्यों किया है. हालांकि अभी मामले में कारण नहीं पता चल सका है.