लखनऊ: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र में योगी सरकार अनुपूरक बजट लाएगी. जैसा माना जा रहा था कि सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहेगी, हुआ भी कुछ वैसा ही. विपक्ष के नेता बैनर और पोस्टर के साथ वेल में हंगामा करने लगे जिसके बाद कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.
सर्वदलीय बैठक का किया गया आयोजन
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक घोषित कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई. सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा और अनुपूरक बजट पेश होगा. इसी दिन नियम 103 के अंतर्गत सदन में प्रस्तुत चर्चाधीन प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी.
सर्वदलीय बैठक में बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा, समाजवादी पार्टी के नेता उज्ज्वल रमण सिंह, कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा मोना, अपना दल सोनेलाल के नेता नीलरतन पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता कैलाशनाथ सोनकर ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में प्रत्येक प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया.
सत्र के दिन बढ़ाने की उठी मांग
सभी ने एक स्वर में सदन की कार्यवाही के सत्र के दिनों की संख्या बढ़ाए जाने पर बल दिया. उनका कहना था कि सदन कम से कम दिन चलने से सभी सदस्य अपनी-अपनी बात सदन में नहीं रख पाते. इस कारण भी अवरोध की स्थिति उत्पन्न होती है.
विधानसभा अध्यक्ष ने की सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने की अपील
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादाओं के अंतर्गत रखें. विधानसभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सामान्य जनता तमाम अपेक्षाओं के साथ विधानसभा की कार्यवाही देखा करती है. विधानसभा की कार्यवाही का जीवंत प्रसारण करने का निश्चय किया गया था.