उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः उपकेंद्र में पानी घुसने से हुआ फाल्ट, दिन भर ढूंढते रहे इंजीनियर - water logging in sub centre in lucknow

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दारुलशफा उपकेंद्र के अंदर बारिश का पानी घुसने से फाल्ट हो गया. बिजली न होने से लोग उपकेंद्र पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामला शांत कराया.

फाल्ट ढूंढते रहे इंजीनियर

By

Published : Jul 12, 2019, 11:08 AM IST

लखनऊः दारुलशफा उपकेंद्र में सुबह से फाल्ट के कारण लोग बिजली और पानी के लिए तरस गए. इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक लालबाग क्षेत्र की लाखों की आबादी ने भीषण बिजली संकट झेला.

फाल्ट ढूंढते रहे इंजीनियर.
क्या है पूरा मामला
  • दारुलशफा उपकेंद्र के अंदर बारिश का पानी घुस गया और गहरी ट्रेंच में पानी भर गया था.
  • इसी में 33kv की केबल पड़ी थी, जिसमें पानी घुसने से फाल्ट हो गया.
  • सुबह से लेकर दोपहर बाद तक फाल्ट नहीं मिला.
  • उपकेंद्र पर जानकारी हुई कि फाल्ट उपकेंद्र के अंदर के 33kv केबल में हुआ है.
  • पुरानी केबल को हटाकर नई केबल लगाई गई.
  • रात के समय सैकड़ों की संख्या में लोग उपकेंद्र पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details