लखनऊ:सुन्नी वक्फ़ बोर्ड की तर्ज पर गरीबों की मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने लोगों की मदद करने का फैसला लिया है. इसके अंतर्गत शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वक्फ़ बोर्ड की जमीनों पर रह रहे किराएदारों का 3 महीने का किराया माफ करने की घोषणा की है.
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने लॉक डाउन के दौरान यूपी में समस्त शिया वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों पर रह रहे किरायदारों का तीन माह का किराया माफ करने की घोषणा की है. सोमवार को बयान जारी कर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने कहा कि किरायदारों का तीन महीने का किराया माफ करने का निर्णय लिया गया है. जो कि एक मार्च से ही प्रभावी माना जाएगा. रिजवी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से पूरी दुनिया के साथ भारत देश भी जूझ रहा है.हमारी हुकूमत भी गरीब जनता का सहयोग और मदद कर रही है.