उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड ने किराएदारों को दी बड़ी राहत, 3 महीने का किराया किया माफ - शिया वक्फ बोर्ड ने 3 महीने का किराय किया माफ

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने लोगों की मदद करने का फैसला लेते हुए वक्फ़ बोर्ड की जमीनों पर रह रहे किराएदारों का 3 महीने का किराया माफ करने की घोषणा की है.

wasim rizvi said all waqf board rent free for three month
wasim rizvi said all waqf board rent free for three month

By

Published : Mar 30, 2020, 3:03 PM IST

लखनऊ:सुन्नी वक्फ़ बोर्ड की तर्ज पर गरीबों की मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने लोगों की मदद करने का फैसला लिया है. इसके अंतर्गत शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वक्फ़ बोर्ड की जमीनों पर रह रहे किराएदारों का 3 महीने का किराया माफ करने की घोषणा की है.

लॉकडाुन को लेकर वसीम रिजवी ने किया ऐलान.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने लॉक डाउन के दौरान यूपी में समस्त शिया वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों पर रह रहे किरायदारों का तीन माह का किराया माफ करने की घोषणा की है. सोमवार को बयान जारी कर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने कहा कि किरायदारों का तीन महीने का किराया माफ करने का निर्णय लिया गया है. जो कि एक मार्च से ही प्रभावी माना जाएगा. रिजवी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से पूरी दुनिया के साथ भारत देश भी जूझ रहा है.हमारी हुकूमत भी गरीब जनता का सहयोग और मदद कर रही है.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि ना जाने कब तक कोरोना जैसी बीमारी से देश के हालात प्रभावित रहे. इसलिए ज़रूरी है कि लोग अपने पड़ोसियों का विशेष ख्याल रखें और एक दूसरे की मदद कर के देश हित में कोरोना जैसी महामारी का मुकाबला करें.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस तेजी से भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के बाद लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू किया गया है. जिसके चलते लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े. इसलिए देश की केंद्र और राज्य सरकारें बराबर प्रयासरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details