उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के प्रयास मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

यूपी के लखनऊ में पुलिस ने मंगलवार को हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी पर एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 19, 2021, 10:09 PM IST

लखनऊः पारा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त शिवम यादव को हंसखेड़ा पारा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त की धरपकड़ की.

एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराया था मुकदमा
एसीपी काकोरी अर्चना सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शिवम यादव के ऊपर पूर्व में हुई झगड़े के दौरान सुखबीर सिंह ने एससी-एसटी एक्ट के तहत 9 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया था. शिवम और उसके कई साथियों ने सुखबीर सिंह की दुकान में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की.

मुखबिर की सूचना पर आरोपी पकड़ा
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मारपीट के दौरान जाती सूचक गालियों का भी इस्तेमाल किया था. वहीं उसकी जेब से कुछ कीमती सामान भी निकाल लिया था. इस संबंध में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था. पीड़िती की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details