उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी के नाम पर सड़क और चौराहे का होगा नामकरण

राजधानी लखनऊ में व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ व्यापारी नेता पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के नाम पर सड़क और चौराहा की घोषणा करने पर महापौर का आभार जताया.

महापौर से मिला प्रतिनिधिमंडल.
महापौर से मिला प्रतिनिधिमंडल.

By

Published : Jun 4, 2021, 3:40 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर संयुक्ता भाटिया से उनके आवास पर मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे दिवंगत पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के नाम सड़क और चौराहे की घोषणा करने पर आभार जताया. व्यापारियों ने महापौर से बाजार खुलवाने के साथ ही लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों पर लगे मुकदमे वापस लेने के संबंध में आग्रह किया. इस पर महापौर ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से वार्ता करने के लिए आश्वासन दिया.

महापौर ने दिया व्यापारियों को आश्वासन

महापौर संयुक्ता भाटिया ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगी और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही व्यापारियों पर लगे मुकदमों पर महापौर ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. मुकदमे वापसी के संदर्भ में मुख्यमंत्री से अनुरोध कर व्यापारियों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें:corona effect: मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं भी हो सकती हैं रद्द !

पार्षद के ऊपर दर्ज मुकदमे के विरोध में देंगे धरना

भाजपा के 70 पार्षद अपने कार्यालय पर एक साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव पर दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे के विरुद्ध और हनुमानजी की मूर्ति पुनः स्थापित करने की मांग के साथ सांकेतिक धरना देंगे. लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, भाजपा पार्षद दल उपनेता कौशलेंद्र द्विवेदी, पूर्व उपनेता रामकृष्ण यादव, मुख्य सचेतक विजय कुमार गुप्ता ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव पर बड़े मंगल के पावन पर्व पर प्रशासनिक अधिकारियों की शह पर थाना गाजीपुर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया. भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके विरोध में पार्षदों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इसी क्रम में कल व्यापक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details