यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण का मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया है.
UP Election 2022 6th Phase LIVE: यूपी विधानसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान खत्म - UP Assembly Election 2022
18:00 March 03
यूपी विधानसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान खत्म
17:52 March 03
संत कबीर नगर में मतदान केंद्र पर कुर्सी को लेकर हुआ विवाद, आधे घंटे तक मतदान रहा प्रभावित
संत कबीर नगर के मतदान केंद्र पर कुर्सी को लेकर हुआ विवाद, आधे घंटे तक मतदान प्रभावित
संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद के विधानसभा क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालय में मतदान के दौरान कुर्सी को लेकर विवाद हुआ. जिसकी वजह से आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. पीठासीन अधिकारी और एजेंटों का आरोप है कि ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से कोतवाली पुलिस में तैनात सिपाहियों ने कुर्सी छीनी. जिसके विरोध में ड्यूटी करने आए सीआरपीएफ के जवान और पीठासीन के अधिकारियों ने लगभग आधे घंटे तक मतदान का बहिष्कार कर दिया. जिसकी वजह से वोट देने आए मतदाताओं को आधे घंटे वोट डालने का इंतजार करना पड़ा. बाद में कोतवाली पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ और फिर से मतदान शुरू हुआ.
16:55 March 03
अजय कुमार लल्लू का BJP पर निशाना, बोले- UP में बदलाव होना तय, कांग्रेस की बनेगी सरकार
यूपी कांग्रेस चीफ और कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी पर निशाना साधा. जहां उन्होंने कहा कि यूपी में बदलाव होना तय है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. लोगों को कांग्रेस की योजनाओं पर भरोसा है. प्रदेश के गरीब किसान कांग्रेस के साथ हैं.
16:32 March 03
यूपी में दोपहर 3 बजे तक 46.70 फीसदी वोटिंग
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठवें चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.70 फीसदी वोटिंग हुई. जिसमें अंबेडकरनगर जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. वहीं, बलरामपुर में अब तक सबसे कम मतदान हुआ.
15:36 March 03
बस्ती: 72 वर्षीय मो. इस्लाम का पड़ा फर्जी वोट
बस्ती में 72 वर्षीय मो. इस्लाम का फर्जी वोट डालने का मामला सामने आया है. मो. इस्लाम को गांधी कला भवन के बूथ संख्या 158 में वोट डालना था. लेकिन पीठाशीन अधिकारी का कहना है कि उनका वोट 8 दिन पहले ही पड़ गया है. पीड़ित मो. इस्लाम का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
15:24 March 03
सांसद हरीश द्विवेदी ने वोटरों के नाम कटवाने का लगाया आरोप
बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी ने वोटरों के नाम कटवाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. हरीश द्विवेदी ने कहा कि जिले के हर बूथ पर सैकड़ों मतदाताओं का नाम काटा गया है साथ ही उनका आरोप है कि जिस बूथ पर उन्होंने वोट दिया है वहां भी कई नाम काटे गए हैं.
14:57 March 03
कुशीनगर: बेलही बूथ संख्या 160 पर EVM मशीन खराब, मतदाताओं में भारी गुस्सा
कुशीनगर में बेलही बूथ संख्या 160 पर EVM मशीन खराब होने से वोटिंग प्रभावित हुई. जिसके चलते मतदाताओं में भारी गुस्सा देखने को मिला.
14:51 March 03
प्रयागराज: हंडिया विधानसभा की एक बूथ पर पुनर्मतदान
प्रयागराज में हंडिया विधानसभा की एक बूथ पर पुनर्मतदान हो रहा है. यहां दोपहर एक बजे तक 38.11 प्रतिशत मतदान हुआ है जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा.
14:44 March 03
कुशीनगर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी का बीजेपी को समर्थन देने का पोस्ट वायरल
कुशीनगर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी का बीजेपी को समर्थन देने का पोस्ट वायरल होने से हड़कंप मच गया. वायरल पोस्ट में बसपा प्रत्याशी मुकेश्वर उर्फ पप्पू मद्देशिया का बीजेपी को समर्थन देने की बात बताई जा रही है. वायरल पोस्ट मुकेश्वर उर्फ पप्पू मद्देशिया ने खंडन किया. उनका कहना है कि बीजेपी के लोग हार के डर से गलत प्रचार कर रहे हैं.
14:39 March 03
बलिया: बांसडीह विधानसभा में निषाद पार्टी प्रत्याशी और सुभासपा कार्यकर्ताओं में झड़प
बलिया के बांसडीह विधानसभा में निषाद पार्टी प्रत्याशी केतकी सिंह और सुभासपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. सुभसपा के प्रवक्ता सुनील सिंह का आरोप है कि 5 गाड़ियों से असेगा गांव में आकर सुभासपा के कार्यकर्ताओं को धमकाया गया. उधर केतकी सिंह ने कहा कि असेगां गांव में आकर हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया गया. जिसके बाद मैं वहां से निकल गई तो मेरे ऊपर भी वे लोग हमलावर हो गए.
12:56 March 03
अखिलेश-ममता की सभा में बेकाबू कार्यकर्ताओं पर पुलिस का बल प्रयोग
वाराणसी के ऐढ़े में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई. यहां उपद्रव को शांत करने के लिए पुलिकर्मियों ने बलप्रयोग किया. सपा गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संयुक्त रैली ऐढ़े में होनी है. वाराणसी में मतदान 7 मार्च को होना है. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकने में लग गए हैं. इसी क्रम में सपा और उसके गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता की संयुक्त रैली ऐढ़े में होने वाली है. बुधवार शाम 4.30 बजे ममता बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगी.
12:48 March 03
कुशीनगर: महिला कर्मचारी की तबियत खराब
कुशीनगर में महिला कर्मचारी की अचानक तबियत खराब होने से उदित नारायण डिग्री कालेज में बूथ संख्या 311 पर मतदान प्रभावित हो गया.
12:42 March 03
मंत्री जयप्रताप सिंह ने किया मतदान
योगी सरकार में मंत्री जय प्रताप सिंह सिद्धार्थनगर जिले की बांसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान गुरूवार को वो अपने क्षेत्र में मतदान डालने पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान, उनके जीवन स्तर में सुधार और विकास को तेजी देना भारतीय जनता पार्टी का मुख्य एजेंडा है. इन्हीं मुद्दों को लेकर वह भी आम लोगों के बीच गए हैं. उन्होंने लोगों से घर से बाहर आकर अधिक से अधिक वोट करने की अपील भी की.
12:38 March 03
बीजेपी नेता आरपीएन सिंह ने डाला वोट
कुशीनगर में बीजेपी नेता आरपीएन सिंह ने मतदान किया.
12:02 March 03
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने डाला वोट
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महाराजगंज जनपद के सदर विधानसभा सीट के धनेवा धनेई पूर्वी 204 बूथ संख्या पर मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी भाग्यश्री चौधरी बेटे रोहन चौधरी और बेटी श्रुति चौधरी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
11:54 March 03
सिद्धार्थनगर: ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
सिद्धार्थनगर में बाढ़ की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. जिले की कपिलवस्तु विधानसभा के संगलदीप गांव के ग्रामीणों ने बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान न होने व मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया.
11:10 March 03
देवरिया: कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने किया मतदान
देवरिया में कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने मतदान किया. अखिलेश प्रताप सिंह जिले की रुद्रपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
10:21 March 03
फेफना विधानसभा से BJP प्रत्याशी उपेन्द्र तिवारी ने डाला वोट
योगी सरकार में खेल मंत्री व फेफना विधानसभा से BJP प्रत्याशी उपेन्द्र तिवारी ने मतदान किया.
10:15 March 03
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने परिवार के साथ किया मतदान
देवरिया:कृषि मंत्री और पथरदेवा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सूर्यप्रताप शाही ने परिवार के साथ मतदान किया.
10:09 March 03
बीजेपी के बागी विधायक और VIP पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने डाला वोट
बलिया में बीजेपी के बागी विधायक और VIP पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने मतदान किया. जहां उन्होंने जनता को संदेश देते हुए कहा कि ईमानदार, सच्चाई पर चलने वाले प्रतिनिधि का चुनाव करें. सुरेंद्र सिंह बलिया के बैरिया विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.
09:57 March 03
सपा प्रत्याशी माता प्रसाद पांडेय ने डाला वोट
सिद्धार्थनगर जिले में सपा प्रत्याशी माता प्रसाद पांडेय ने मतदान किया. माता प्रसाद पांडेय सिद्धार्थनगर जिले की इटवा विधानसभा से सपा प्रत्याशी हैं. जहां उनका सामना बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी से है.
09:46 March 03
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने पत्नी संग किया मतदान
सिद्धार्थनगर जिले में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने पत्नी संग मतदान किया. सतीश द्विवेदी सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं. जहां आज मतदान हो रहा है.
09:35 March 03
महराजगंज: सदर विधानसभा के बूथ संख्या 432 पर EVM खराब
महराजगंज: सदर विधानसभा के बूथ संख्या 432 पर EVM खराब होने से मतदाता पिछले आधे घण्टे से परेशान हैं. जहां लाइन में खड़े होकर मतदाता ईवीएम मशीन के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
09:31 March 03
सांसद जगदंबिका पाल ने पत्नी के साथ किया मतदान
सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल ने पत्नी के साथ मतदान किया. साथ ही उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की.
09:26 March 03
देवरिया: भाजपा-सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट, 4 घायल, 1 की हालत नाजुक, केस दर्ज
देवरिया सदर विधानसभा के सपा, भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. जहां एक तरफ से हवाई फायरिंग भी हुई. जिसकी सूचना मिलते ही भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी और सपा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. तनाव को देखते हुए एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र और डीएम आशुतोष निरंजन मौके पर पहुंचे और घटना का जानकारी ली. जहां एसपी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिले के गौरीबाजार के कर्माजीतपुर में बुधवार देर रात सपा और भाजपा समर्थकों में भिड़त हो गई. इसमें भाजपा के 4 कार्यकर्ता जख्मी हो गए. जहां 1 की स्थिति गंभीर है बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी इलाज के लिए गोरखपुर ले गए हैं.
09:17 March 03
सिद्धार्थनगर: इटवा में कई जगह वोटिंग मशीन खराब
सिद्धार्थनगर जिले की इटवा विधानसभा क्षेत्र में कई जगह वोटिंग मशीन खराब हो गई है
09:09 March 03
कुशीनगर: खराब ईवीएम मशीनों को किया गया ठीक, 3 बूथों पर फिर से मतदान शुरू
कुशीनगर जिले में खराब ईवीएम मशीनों को ठीक किया गया. जिसके चलते 3 बूथों पर फिर से मतदान शुरू हो गया है.
09:06 March 03
कुशीनगर: रामकोला विधानसभा के पगार मिश्रौली में बूथ संख्या 250 पर EVM खराब
कुशीनगर के रामकोला विधानसभा के पगार मिश्रौली में बूथ संख्या 250 पर EVM खराब होने से मतदाताओं का काफी परेशानी हो रही है.
08:20 March 03
सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज विधानसभा के ग्रामसभा बसडिलिया में बूथ संख्या 189 पर EVM मशीन खराब
सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज विधानसभा के ग्रामसभा बसडिलिया में बूथ संख्या 189 पर EVM मशीन खराब हो गई है. जिसके चलते मतदाताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. फिलहाल यहां मतदान अभी ठप पड़ा हुआ है.
07:46 March 03
दयाशंकर सिंह के सुरक्षा गार्डों ने एक हमलावर को पकड़ा
बलिया: BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर मतदान के पहले हमला हो गया. दयाशंकर सिंह का आरोप है कि उनके काफिले के सामने गाड़ी लगा कर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. जहां BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के सुरक्षा गार्डों ने एक हमलावर को पकड़ लिया है. दयाशंकर सिंह का आरोप है कि हमलावरों का कनेक्शन मुख्तार अंसारी से है. सूचना पर SP, CO समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई हैं. मौके से 2 मोबाइल फोन, 1 ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी बरामद हुई है.
07:31 March 03
देवरिया: बूथ नंबर 258 पर अभी तक शुरू नहीं हुई वोटिंग
देवरिया के लार नगर के बूथ नंबर 258 पर EVM मशीन खराब होने से मतदाताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. जहां अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है.
07:02 March 03
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान
गोरखपुर: पोलिंग बूथ पर सीएम ने सबसे पहले मतदान किया.
06:20 March 03
बूथों पर पहुंचने लगे हैं वोटर्स
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठवें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. जहां बूथों पर वोटर्स पहुंचने लगे हैं. जिन जिलों में मतदान हो रहा है. उसमें गोरखपुर, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया शामिल है.