लखनऊ: विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार रामलला की सेवा में चांदी की 200 शिलाएं सौंपेगा. यह शिलाएं 26 जनवरी को अयोध्या में रामलला के चरणों में सौंपी जाएगी. विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार, उत्तर प्रदेश की ओर से सोमवार को आलमबाग, वीआईपी रोड स्थित के.के. पैलेस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि संगम परिवार चांदी की 200 शिलाओं को रामलला की सेवा में स्थापित करने के लिए अयोध्या भेजेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखानी थे.
राम मंदिर के लिए विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार सौंपेगा चांदी की 200 शिलाएं
विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार की ओर से रामलला की सेवा में चांदी की 200 शिलाएं सौंपी जाएगी. राजधानी लखनऊ में संगम परिवार की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस बारे में जानकारी दी गई.
विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार की ओर से राजू मनमानी, इंटरनेशनल चेयरमैन गोपाल राजनानी, फाउंडर चेयरमैन भरत वटवानी, इंटरनेशनल प्रेसिडेंट नरेश भावनानी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कंचन आहूजा, समेत कई लोग मौजूद थे.