लखनऊ:सोमवार को लखनऊ में हुए आईपीएल मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच विवाद क्रिकेट जगत में सुर्खियों में है. अब इस विवाद में उत्तर प्रदेश पुलिस भी कूद पड़ी है. यूपी पुलिस ने मंगलवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर गौतम गंभीर और विराट कोहली की तस्वीर जारी करते हुए लोगों से कहा है कि झगड़े से परहेज करें, हमे कॉल करने से नहीं. यूपी पुलिस का यह ट्वीट ने सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद हो गया. तब ही से इस झगड़े ने देश और विदेशी में जमकर सुर्खियां बटोरी. सोशल मीडिया में लोग मीम्स पोस्ट कर रहे है. इसी के बीच यूपी पुलिस के ट्वीटर हैंडल से झगड़े की फोटो शेयर करते हुए दो ट्वीट किए गए. यूपी पुलिस ने पहला ट्वीट किया जिसमें लिखा ' कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर नहीं है. तुरंत आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें.
इस ट्वीट के कुछ घंटों बाद एक बार फिर यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से विराट और गौतम गंभीर के झगड़े की तस्वीर के साथ पोस्ट किया गया. इस बार यूपी पुलिस ने लिखा कि ' बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं, किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें. यूपी पुलिस की ओर से किए गए दोनों ही ट्वीट वायरल हो रहे हैं. दरअसल, लखनऊ में सोमवार को मैच के बाद बेंगलुरु (RCB) के कैप्टन विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर के झगड़े के बाद लोगों ने सोशल मीडिया में यूपी पुलिस को टैग करते हुए झगड़े का संज्ञान लेने को लेकर ट्वीट किया था.