लखनऊ:राजधानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के नेतृत्व में अभियान जारी है. शुक्रवार को राजधानी की तहसील सरोजनी नगर में सेवयी और नगराम रोड पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर कुछ ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. मौके पर मौजूद एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई पूरी की गई.
लखनऊ: अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर पथराव - लखनऊ में अवैध कब्जा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध अतिक्रमण हटवाने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. मौके पर मौजूद एसडीएम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, जिसके बाद अतिक्रमण को हटवाया गया.
राजस्व विभाग टीम पथराव
उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी के उपस्थित में तहसीलदार उमेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक पूर्णिमा तिवारी और लेखपाल धर्मदेव अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. सरोजनी नगर तहसील के ग्राम सेवई और नीलमथा नगराम रोड के पास स्थित गाटा संख्या 915/0.322 की 0.115 हेक्टेयर जमीन पर विनोद शर्मा ने कब्जा कर दीवार बना दी था. जिसका कुल मूल्य मार्केट वैल्यू के हिसाब से लगभग एक करोड़ के आस-पास है और इसी के खिलाफ कार्रवाई करने टीम पहुंची थी.