लखनऊ:राजधानी के विभूतिखंड थाना में ज्योत्सना चौहान द्वारा दर्ज कराए गए 1.36 करोड़ रूपये की ठगी के मुकदमे में पूर्वी जोन की एक विशेष टीम रविवार को मुम्बई शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी का बयान दर्ज करने गई थी. इस मामले पर ज्योत्सना यादव ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने किस तरह से उनसे करोड़ों रुपयों की ठगी की गई है उसके बारे विस्तार से बताया है. ज्योत्सना ने बताया कि उनसे निवेश के नाम पर हर महीने 5 लाख रुपये का फायदा होने का लालच दिया गया था.
ज्योत्सना चौहान ने बताया कि उनकी साल 2019 में अयोसिस कंपनी की निदेशक किरण बाबा से हुई थी. उन्होंने खुद को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का करीबी बताते हुए अयोसिस कंपनी के प्रजेंटेशन दिखाए थे. उन्होंने कहा कि अगर वह इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेती हैं तो उनको हर महीने 5 लाख रुपये का फायदा होगा. आरोप है कि किरण बाबा ने उनको कहा था कि इस कंपनी में पूनम झा, इशरफील धरमजवाला, विनय भसीन, आशा और अनामिका चतुर्वेदी भी शामिल हैं. ज्योत्सना का आरोप है कि किरण बाबा ने कहा था कि इस कम्पनी की फ्रेंचाइजी लेने में कुल 85 लाख रुपये ही निवेश करना होगा. इसके बाद केवल आपका ही फायदा होगा. आरोप यह भी है कि किरण बाबा ने ज्योत्सना से कहा था कि इस कम्पनी का उद्घाटन करने खुद फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आएंगी.