लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को कैटल कैचिंग की टीम कई डेरी संचालकों के मवेशियों को पकड़ कर ले जा रही थी. जिस पर डेरी संचालक शरीफ, सलीम, फिरोज, शौकत, सुल्तान, मुंशी, रईस, गोसा, कबीर और मुल्ला अपने साथियों के साथ इसका विरोध करने लगे और पथराव शुरू कर दिया था. जिसके बाद टीम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचाव में फायरिंग की, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.
लखनऊ: पशु चिकित्सा अधिकारी ने दर्ज कराया डेयरी संचालकों के खिलाफ मुकदमा - up news
राजधानी लखनऊ में हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम कैटल कैचिंग टीम ने अवैध डेयरियों को हटाने के लिये बजरंग विहार पहुंची थी. डेयरी संचालकों ने इसका विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया था. जिसके बाद टीम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचाव में 8 राउंड हवाई फायरिंग की थी.
नगर निगम कैटल कैचिंग.
क्या है पूरा मामला-
- मामला राजधानी के बुद्धेश्वर पिंक सिटी बजरंग विहार का है.
- कैटल कैचिंग की टीम कई डेरी संचालकों के मवेशियों को पकड़ कर ले जा रही थी.
- डेयरी संचालकों ने इसका विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया था, जिससेसे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.
- विरोध बढ़ता देख चालक अवनीश पांडेय व अंशुल सिंह गाड़ी लेकर मौके से भाग निकले थे.
- जिसके बाद टीम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचाव में आठ राउंड हवाई फायरिंग की थी.
- फायरिंग दौरान दो डेयरी संचालक छर्रे लगने से घायल हो गए थे.
- पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार राव ने डेयरी संचालकों के खिलाफ पारा थाने में मामला दर्ज कराया है.
घटना को लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार राव ने डेरी संचालकों व सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला पारा थाने में दर्ज कराया है. वहीं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है.