उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंधी-पानी के बाद हरी सब्जियों के भाव में नरमी - फलों के दाम में भी गिरावट

राजधानी लखनऊ की मंडियों में सब्जियों के भाव में नरमी आई है. यह नरमी बुधवार की रात आई आंधी-पानी के चलते आई है.

vegetables price in lucknow
हरी सब्जियों के भाव में नरमी.

By

Published : May 13, 2021, 11:40 AM IST

लखनऊ : राजधानी की मंडियों में गुरुवार को भी सन्नाटा पसरा रहा. बुधवार की रात आई आंधी पानी के चलते सीजनल सब्जियों के भाव में नरमी दिखी. हरी सब्जियों के फुटकर दाम में थोड़ी कमी देखने को मिली. लौकी तरोई, कद्दू, कटहल, भिंडी, करेला और तोरई के दाम में कमी आई. वहीं नींबू के दाम आज भी 100 से 120 रुपये प्रति किलो रहा.

फलों के दाम में भी गिरावट देखी गई. आंधी-पानी में गिरा आम 10 रुपये किलो में बिका. वहीं संतरा 70 से 80 रुपये और अनार80 से 100 रुपये किलो में बिका.

आज यह रहे सब्जियों के दाम

सब्जियां फुटकर दाम (प्रति किलो)
करेला 30 से 40 रुपये
सोया मेथी 30 से 40 रुपये
तोरई 30 से 40 रुपये
नींबू 100 से 120 रुपये
लोबिया 40 रुपये
बीन 40 से 60 रुपये
चौलाई साग 20 से 30 रुपये
घुईया 40 से 50 रुपये
ग्वार फली 60 से 80 रुपये
आलू 15 से 20 रुपये
टमाटर 15 से 20 रुपये
फूलगोभी 20 से 25 रुपये
बंद गोभी 15 से 20 रुपये
बैंगन 20 से 30 रुपये
शिमला मिर्च 40 से 50 रुपये
हरी मिर्च 40 से 60 रुपये
कटहल 40 से 60 रुपये
भिंडी 20 से 30 रुपये
हरी धनिया 40 से 60 रुपये
पुदीना 40 से 50 रुपये
गाजर 30 से 40 रुपये
परवल 40 से 50 रुपये
कद्दू 10 से 20 रुपये
लौकी 15 से 20 रुपये
अदरक 80 से 100 रुपये
चुकंदर 30 से 40 रुपये

फलों के फुटकर भाव

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
संतरा 70 से 80 रुपये
मौसमी 50 से 60 रुपये
सेब 150 से 160 रुपये
अनार 80 से 100 रुपये
नींबू 100 से 120 रुपये
केला 30 से 40 रुपये दर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details