लखनऊ : नीबू के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. लखनऊ की फुटकर बाजार में नीबू के दाम 150 रुपये प्रति किलो के पास पहुंच गए हैं. थोक व्यापारी इसे 80 से 110 रुपये प्रति किलो के दाम पर खुदरा व्यापारियों को बेच रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस समय नीबू की बाजार में आवक कम है और गर्मी शुरू होते ही डिमांड भी बढ़ जाती है. इसीलिए नीबू महंगा होना शुरू हो गया है. आढ़तियों का कहना है कि आने वाले दिनों में नवरात्र व रमजान है. जिस कारण नीबू का काफी इस्तेमाल होता है. साथ ही इस समय गर्मी शुरू होते ही नीबू की डिमांड ज्यादा हो जाती है. आइए जानें नीबू के साथ 17 मार्च शुक्रवार को क्या रहे साब्जियों के दाम.
Vegetable Prices in Lucknow : गर्मी शुरू होते ही आम आदमी के दांत खट्टे करने लगा नीबू, हरी सब्जियों के भाव में उतार चढ़ाव बरकरार - सब्जियों का मंडी भाव
गर्मी शुरू होते ही नीबू के भाव ने आम आदमी के दांत खट्टे करने शुरू कर दिए है. एक माह पहले 60 रुपये किलो तक बिकने वाला नीबू इन दिनों 150 रुपये किलो के आसपास बिक रहा है. हालांकि अन्य साब्जियों के दामों (Vegetable Prices in Lucknow) में पांच और 10 रुपये के बीच उतार चढ़ाव बकरार है.
दुबग्गा फल व सब्जी व्यापारी महामंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि फिलहाल नीबू के दाम फुटकर में 150 रुपये प्रति किलो के आसपास है. इस समय पेड़ों पर भी नीबू सूख जाते हैं. सही तरीके से पानी ना मिलने और गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने के कारण उनकी पैदावार भी कम हो रही है. इसीलिए नीबू की सप्लाई में कमी आ जाती है. फिलहाल यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों तक नीबू और अन्य सब्जियों के दाम भी इसी तरह बने रहेंगे, लेकिन जल्द ही आम आदमी की पहुंच से नीबू और कुछ अन्य सब्जियां दूर हो जाएंगी. वहीं हरी साब्जियों का थोक भाव में उतार चढ़ाव बना हुआ है. 20 रुपये के ऊपर बिकने वाला कद्दू अब 10 से 12 में बिक रहा है. वहीं अन्य साब्जियां 5 रुपये के उतार चढ़ाव के साथ बिक रही हैं.
मंडी भाव : मटर 18 रुपये किलो, पालक 20 रु किलो, तरोई 40 रु किलो, भिंडी 55 रु किलो, गाजर 10 रु किलो, शिमला मिर्च 20 रु किलो, आलू 5 रु किलो, गोभी रु10 पीस, टमाटर 12 रु किलो, मिर्ची 40 रु किलो, प्याज 13 रु किलो, लहसुन 80 रु किलो, बैंगन 15 रु किलो, पत्तागोभी 8बरु किलो सेम 30 रु किलो, कद्दू 12 रु किलो, लौकी 8 रु किलो, परवल 80 रु किलो, नीबू 100 रु किलो बिक रहा है.
फुटकर में सब्जियों के भाव : मटर 30 रु किलो, पालक 25 रु किलो, तरोई 70 रु किलो, भिंडी 90 रु किलो, गाजर 15 रु किलो, शिमला मिर्च 25 रु किलो, आलू 10 रु किलो, गोभी रु 15 पीस, टमाटर 15 रु किलो, मिर्ची 50 रु किलो, प्याज 18 रु किलो, लहसुन 120 रु किलो, बैंगन 20 रु किलो, सेम 40 रु किलो, लौकी 25 रु किलो, कद्दू 20 रु किलो, नीबू 150 रु किलो, परवल 120 रु किलो में बिक रहा है.