लखनऊ: राजधानी में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर अलग-अलग लखनऊ के 23 मंदिरों में रामायण का पाठ का कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देश पर आयोजित कराया गया.
23 स्थलों पर आयोजित किया गया रामायण पाठ का कार्यक्रम
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए नगर के 23 मंदिरों नया हनुमान मंदिर अलीगंज, पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज, पंचमुखी हनुमान मंदिर अलीगंज, नीम करौरी मंदिर हनुमान सेतु, रैदास मंदिर बड़ा चांदगंज, सरनदास मंदिर निराला नगर, झण्डे वाला पार्क मंदिर अमीनाबाद, रामलीला मंदिर ऐशबाग, बालाजी हनुमान मंदिर तालकटोरा, वरदानी हनुमान जी मंदिर दुबग्गा, वाल्मीकि मंदिर परिवर्तन चैक, पंचमुखी हनुमान मंदिर विष्णुलोक कालोनी कृष्णा नगर, रामजानकी मंदिर टिकैतराय, रामजानकी मंदिर वाॅटर पार्क, लोकेश्वर मंदिर आनंद नगर आलमबाग, विश्वकर्मा मंदिर लालकुआं, महा मंगलेश्वर मंदिर विशेश्वर नगर आलमबाग, सहसावीर बाबा मंदिर कृष्णा नगर, मुण्डावीर बाबा मंदिर गीतापल्ली, शिव मंदिर ग्राम कठवारा बीकेटी, चन्द्रिका देवी धाम बीकेटी, ओमकारेश्वर मंदिर ग्राम कुम्हरावा बीकेटी, इमलीया बाबा मंदिर ग्राम अनौरा कला चिनहट आदि मंदिरों में रामायण का पाठ का आयोजन किया गया.