लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज जमकर बारिश होने की संभावना है. मानसून सक्रिय होने की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. लगातार बारिश होने से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम भी सुहावना बना हुआ है मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले दिनों में भी बादल छाए रहेंगे और मौसम सुहावना बना रहेगा.
राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
सोमवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां पर 98.2 मिली मीटर बारिश हुई. इसके अलावा गाजीपुर में भी 66.0 मिली मीटर, मुजफ्फरनगर में 8.4 बहराइच में 4.4, गोरखपुर में 2.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.