उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पश्चिमी विक्षोभ से हवाएं हुई नम, प्रदेशवासियों को मिली गर्मी से राहत - प्रदेशवासियों को मिली गर्मी से राहत

उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को मामूली राहत मिली है. अफगानिस्तान के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर प्रदेश में चल रही गर्म हवाओं में बदलाव हुआ है. हवाओं में नमी आने की वजह से दिन के तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिसके कारण तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.

lucknow  Uttar Pradesh Weather Update Report  Uttar Pradesh Weather  Lucknow latest news  etv bharat up news  प्रदेशवासियों को मिली गर्मी से राहत  यूपी में पश्चिमी विक्षोभ से हवाएं हुई नम
lucknow Uttar Pradesh Weather Update Report Uttar Pradesh Weather Lucknow latest news etv bharat up news प्रदेशवासियों को मिली गर्मी से राहत यूपी में पश्चिमी विक्षोभ से हवाएं हुई नम

By

Published : Apr 13, 2022, 9:27 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को मामूली राहत मिली है. अफगानिस्तान के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर प्रदेश में चल रही गर्म हवाओं में बदलाव हुआ है. हवाओं में नमी आने की वजह से दिन के तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिसके कारण तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. कुछ जगहों पर बादल भी छाए रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. नम हवा के चलने से प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

यूपी में मौसम का हाल (9:00 AM)
यूपी में मौसम का हाल (9:00 AM)


प्रमुख शहरों का तापमान

लखनऊ:मंगलवार को राजधानी लखनऊ में दिनभर नम हवाएं चलती रही, जिससे अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. सोमवार को जहां तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर:कानपुर नगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर:गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी:वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक है.

प्रयागराज:प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ:मेरठ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा:आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह व अप्रैल के प्रथम सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना प्रबल रहती है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ जिसके कारण पश्चिमी व उत्तर पश्चिमी दिशा से गर्म हवा उत्तरी मैदानी इलाके में जारी रही, जिससे गर्मी में वृद्धि हुई और उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. 12 अप्रैल को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश की हवाओं में बदलाव हुआ है. हवाओं में नमी देखी जा रही है. जिससे अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 15 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है जिससे 15 अप्रैल तक तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी रहेगी. प्रदेशवासियों को पड़ रही भीषण गर्मी से मामूली राहत मिली है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद फिर से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हवाएं नम हुई है. मौसम शुष्क रहेगा बारिश की संभावना नहीं है कुछ स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details