अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों और केरल में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली में 21 और 22 अप्रैल के आसपास गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिसके चलते कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
- फतेहपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, सीएम ने जताया शोक
फतेहपुर में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां बारातियों से भरी एक बस भूसा लदे ट्रैक्टर से जा टकराई. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 15 लोग घायल हो गए. जिन्हें हथगाम सीएचसी में भर्ती कराया गया.
- सांसद तेजस्वी सूर्या आज लखनऊ में, आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे
सांसद तेजस्वी सूर्या आज काकोरी शहीद स्मारक पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे. तेजस्वी सूर्या इससे पहले सितंबर में लखनऊ आए थे तब उन्होंने युवा मोर्चा के सम्मेलन में भाग लिया था.
- जल रहा यूक्रेन : गुतारेस बोले- हिंसक हुआ रूस, कर रहा विध्वंसकारी युद्ध, लावरोव ने बताया जंग का मकसद
यूक्रेन 55 दिनों से जंग की आग में जल रहा है. लोग मारे जा रहे हैं. विश्व की शक्तियां जंग पर विराम लगाने के लिए प्रयासरत हैं. हालांकि, इन प्रयासों का अब तक कोई सकारात्मक नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पूर्वी यूक्रेन में रूस के आक्रमण ने इस यूद्ध को और हिंसक एवं विध्वंसकारी बना दिया है.
- IPL 2022: आज कोरोना प्रभावित DC का सामना PBKS से, दोनों को होगी जीत की दरकार
आईपीएल 2022 में आज यानी बुधवार को इस लीग का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप