उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़िए...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी की बड़ी खबरें

एक ही दिन में दूसरी बार बाघम्बरी मठ पहुंची एसआईटी की टीम...क्वाड वैश्विक भलाई के लिए ताकत के रूप में काम करेगा...महंत नरेंद्र गिरि ने तीन बार बदली थी वसीयत...आज प्रयागराज आएंगे असदुद्दीन ओवैसी...पढ़िए...देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 25, 2021, 6:53 AM IST

एक ही दिन में दूसरी बार बाघम्बरी मठ पहुंची एसआईटी की टीम

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध सुसाइड के मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद शुक्रवार को दिन में दो बार एसआईटी की टीम मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंची.

क्वाड वैश्विक भलाई के लिए ताकत के रूप में काम करेगा : पीएम मोदी

व्हाइट हाउस में क्वाड लीडर्स समिट शुरू हो चुकी है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापानी पीएम योशीहिदे सुगा शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं.

महंत नरेंद्र गिरि ने तीन बार बदली थी वसीयत, आखिरी बार में बलवीर गिरि पर जताया था भरोसा

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने तीन बार वसीयत बनवायी थी. उनके वकील का दावा है कि महंत नरेंद्र गिरि ने पहली और आखिरी वसीयत में बलवीर गिरि को ही उत्तराधिकारी बनाया था.

आज प्रयागराज आएंगे असदुद्दीन ओवैसी, अतीक की पत्नी को मिल सकता है टिकट

25 सिंतबर को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (MP Asaduddin Owaisi) प्रयागराज आएंगे. तकरीबन दो से ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे और अटाला क्षेत्र के मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को टिकट देने का एलान किया जा सकता है.

अमित शाह पहले सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करेंगे

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को यहां सहकारिता के पहले विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता से संबद्ध 2,000 से अधिक लोग मौजूद रहेंगे.

रामलला को उनका हक दिलाने वाले बाल सखा त्रिलोकी नाथ पांडेय का निधन

राम जन्मभूमि परिसर में रामलला को उनका हक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले त्रिलोकी नाथ पांडेय का निधन हो गया. त्रिलोकी नाथ पांडे ने शुक्रवार की शाम लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली.

MODI-BIDEN MEETING : दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात, बाइडेन बोले- भारत-अमेरिका के बीच संबंध मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, करीबी और घनिष्ठ होना तय है.

शर्मनाक: 15 हजार में बेटा होने की गारंटी, झोलाछाप डॉक्टर कराती है भ्रूण लिंग की जांच

मुरादाबाद में एक महिला झोलाछाप डॉक्टर भ्रूण लिंग की जांच करके बेटा होने गारंटी दे रही है. इस काम के एवज में 15 हजार रुपये मांग रही है. ये वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया, शुभम कुमार ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित किया. नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

ताजनगरी में प्रियंका गांधी की जनसभा और रैली स्थगित, जानें क्या है वजह

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की आगरा में होने वाली 7 अक्टूबर की जनसभा और रैली को स्थगित कर दिया गया है. अचानक कार्यक्रम रद्द होने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ता को भी झटका लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details