- गोरक्ष पीठाधीश्वर की भूमिका में नजर आए सीएम, मानसरोवर मंदिर में किया दुग्धाभिषेक
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में विजयदशमी के अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ मंदिर से गोरक्ष पीठाधीश्वर के नेतृत्व में निकलने वाला पारंपरिक विजय जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मानसरोवर मंदिर पहुंचा. यहां सीएम योगी ने भगवान भोले की विधिवत पूजा- अर्चना कर दुग्ध अभिषेक किया और समाज के हित के लिए मंगल कामना की. - गोरक्षपीठाधीश्वर के नेतृत्व में निकली विजयदशमी की शोभायात्रा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में विजयदशमी पर गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा सादगी के साथ निकली. इस दौरान सीएम योगी मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचे और वहां पर भगवान श्रीराम का राजतिलक किया. - कुंभ मेला को लेकर प्रशासन की अनदेखी पर संतों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के मथुरा में फरवरी-2021 में लगने वाले कुंभ मेले में कुछ ही माह शेष रह गए हैं. इसके लिए प्रशासन ने अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की है. जिससे साधु-संतों में खासा रोष है. - धरती पुत्र के धोबी पाट से चित हुआ कोरोना, जंग जीत कर घर पहुंचे मुलायम
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि फिलहाल वह कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे. - रावण दहन के साथ समाप्त हुई बॉलीवुड स्टार्स से सजी अयोध्या की रामलीला
अयोध्या के सरयू तट के किनारे चल रही बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला का रावण दहन के साथ समापन हो गया. लीला के अंतिम दिन मशहूर फिल्म स्टार रजा मुराद ने अहिरावण का रोल अदा किया. वहीं देर शाम दिल्ली से आए विशालकाय रावण का भगवान राम ने दहन किया. - अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर मिला स्टे
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिजनों की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टे मिला है. हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल करने तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनपर मुजफ्फरनगर कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराया था. - लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
यूपी की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. - चीन से मुकाबले के लिए सैन्य बल को मजबूत करने की जरूरत: भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने विजयादशमी उत्सव के संबोधन में चीन को लेकर कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत की प्रतिक्रिया से पहली बार चीन सहम और ठिठक गया. उसकी गलतफहमी दूर हो गई. - हाथरस कांड: आरोपियों के पिताओं को पूछताछ के लिए ले गई CBI की टीम
सीबीआई की दो अलग-अलग टीमें रविवार को पीड़िता के गांव पहुंची. सीबीआई की एक टीम पीड़िता के दो भाइयों को पूछताछ के लिए ले गई. वहीं दूसरी टीम आरोपियों के पिताओं को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. - बलिया गोलीकांड: आरोपी पक्ष की तरफ से 21 नामजद और 30 अज्ञात पर केस दर्ज
यूपी के बलिया जिले में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के परिवार की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. कोर्ट ने मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी की अर्जी पर मुहर लगाते हुए रेवती थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम प्रधान कृष्णा यादव सहित 21 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
गोरक्ष पीठाधीश्वर की भूमिका में नजर आए सीएम, मानसरोवर मंदिर में किया दुग्धाभिषेक...धरती पुत्र के धोबी पाट से चित हुआ कोरोना, जंग जीत कर घर पहुंचे मुलायम.....कुंभ मेला को लेकर प्रशासन की अनदेखी पर संतों का प्रदर्शन...अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर मिला स्टे....लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव....पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें