- योगी सरकार ने PRD जवानों को बढ़ाया भत्ता, फिर भी जवान नाराज, जानें कारण
यूपी चुनाव के पहले योगी सरकार ने राज्य के 12 हजार प्रांतीय रक्षक दल यानी पीआरडी जवानों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने पीआरडी जवानों का ड्यूटी भत्ता 375 से बढ़ाकर 395 रुपये प्रति दिन कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी जवान नियमति ड्यूटी की मांग को लेकर सरकार से नाराज है. - UP Assembly Election 2022 : सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, हर महीने किसानों का बिजली बिल 50 प्रतिशत होगा माफ
नए कृषि कानूनों को लेकर भी किसानों की नाराजगी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस करने का फैसला किया था. अब किसानों को बिजली बिल में 50% छूट देने का भी एक बड़ा फैसला किया गया है. - गजवातुल हिंद के 5 आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट
देश में अशांति फैलाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध (war against india) छेड़ने, उत्तर प्रदेश में ब्लास्ट करने व हथियार एकत्र करके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोपों में गिरफ्तार अंसार गजवातुल हिंद (Gajwatul Hind) के आतंकी मुशीरुद्दीन, मिनहाज, शकील, मुस्तकीम और मोहम्मद मोईद के खिलाफ एनआईए ने विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर (Chargesheet filed in special court) दी है. - चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, लोकसभा-विधानसभा चुनाव में अधिक पैसे खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार
निर्वाचन आयोग ने कानून मंत्रालय की अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च की सीमा बढ़ा दी है. लोकसभा के लिए 95 लाख, और विधानसभा चुनाव के लिए 40 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे. - Lakhimpur Kheri case: एसआईटी ने दाखिल किया जवाबी हलफनामा, आशीष मिश्रा की ओर से मांगा गया समय....
तिकुनिया कांड मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एसआईटी की ओर से गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका का विरोध करते हुए, जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया गया है. आशीष मिश्रा की ओर से उक्त जवाबी हलफनामे का प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए तीन दिन का समय दिए जाने की मांग की गई है. - केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बोले-पीएम के काफिले पर हुई थी पत्थरबाजी, दोषियों पर होगी कार्रवाई...
काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि पंजाब में पीएम का काफिला रोककर पत्थरबाजी व हमला किया गया. इसे जिसने भी अंजाम दिया है उसे बख्शा नहीं जाएगा. - IIT Kanpur: फरवरी में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, अप्रैल में तेजी से घटेंगे केस
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने अपनी एक रिसर्च के जरिए दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक फरवरी में आएगा. जितनी तेजी से केस बढ़ेंगे उतनी ही तेजी से केस घटेंगे भी. अप्रैल में यह लहर समाप्ति की ओर होगी. - pm modi security breach inquiry : गृह मंत्रालय ने बनाई जांच समिति
पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच (pm modi security breach inquiry) के लिए गृह मंत्रालय ने तीन सदस्यीय जांच समिति (MHA three member panel) बनाई है. समिति को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. बता दें कि पीएम मोदी की फिरोजपुर यात्रा (Narendra Modi Ferozepur visit) के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. पंजाब सरकार ने भी घटना की जांच के लिए बुधवार को एक समिति का गठन किया था. - आगरा में ठंड से 2 लोगों की मौत, प्रशासन ने जांच के लिए कराया पोस्टमार्टम
आगरा में पिछले 24 घंटे में ठंड के कारण दो लोगों की मौत हो गयी. आगरा में ठंड से मौत का मामला सामने आने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ. मौत का कारण जानने के लिए प्रशासन पोस्टमार्टम करवा रहा है. - बजरंग दल ने लगाए पोस्टर, काशी के गंगा घाट पिकनिक स्पॉट नहीं..गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने वाले पोस्टर लगाए हैं. इसमें लिखा है कि गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है, यह पिकनिक स्पॉट नहीं हमारे आस्था का प्रतीक है.
गजवातुल हिंद के 5 आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट, पढे़ं 10 बड़ी खबरें
गजवातुल हिंद के 5 आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट...योगी सरकार ने PRD जवानों को बढ़ाया भत्ता, फिर भी जवान नाराज...केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बोले-पीएम के काफिले पर हुई थी पत्थरबाजी...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें
पढे़ं 10 बड़ी खबरें