- सिल्वर जुबली पर बोले रामोजी राव- ईटीवी का ध्येय स्वस्थ मनोरंजन
ईटीवी का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन प्रोग्राम रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित किया गया. इस दौरान रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव, ईटीवी भारत के सीईओ के. बप्पीनीडू, फिल्म सिटी के निदेशक राम मोहन राव और ईटीवी भारत की निदेशक वृहती चेरूकुरी समेत कई लोग मौजूद रहे. - लखीमपुर खीरी छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
लखीमपुर खीरी में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. मामले को योगी सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएगी. साथ ही योगी सरकार ने परिवार वालों को 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है. - राम मंदिर निर्माण के दौरान हटेंगे कुछ मंदिर, दान के लिए हर भाषा में विज्ञापन
राम मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है. इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण में दान के लिए देश की सभी भाषाओं में छपने वाले अखबारों में विज्ञापन दिया जाएगा. - यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 5463 संक्रमित, 79 मौतें
यूपी में पिछले 24 घंटे में 5,463 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना संक्रमण से 79 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. - मैनपुरी: युवक को घेरकर बदमाशों ने मारी गोली, ससुराल पक्ष पर लगा आरोप
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक युवक को घेरकर उसके साथ मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना के संबंध में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. - भदोही: जिला बदर अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग
यूपी के भदोही में जिला बदर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. - लखनऊ: सपा कार्यालय के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के सामने सपा की महिला कार्यकर्ता ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. मूलरूप से बाराबंकी व हालपता निलमथा कैंट की निवासी महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. - एसटीएफ ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, दो करोड़ कीमत का गांजा बरामद
यूपी एसटीएफ ने दो करोड़ कीमत के गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग काफी समय से तस्करी का काम कर रहे थे. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. - कांग्रेस का यूपी में ब्राह्मणों तक पहुंचना गैर राजनीतिक : जितिन प्रसाद
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपना खोया हुआ अस्तित्व वापस पाने के लिए संघर्ष कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने यूपी की सियासत में जातिवाद मुद्दे को उछाल दिया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2019 में मात्र एक सीट पर ही जीत मिली थी. - लखीमपुर खीरी: कांग्रेस में लेटर बम के बाद अब ऑडियो बम, जिलाध्यक्ष बोले- प्रियंका गांधी जो न करा दें
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर लिखे गए लेटर के बाद एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 23 पत्र लिखने वालों में शामिल जितिन प्रसाद के खिलाफ यूपी कांग्रेस की तरफ सेनिष्कासित करने का प्रस्ताव पासकरने को लेकर बात हो रही है.
पढ़िए यूपी सहित देश भर की 10 बड़ी खबरें... - अब तक की बड़ी खबरें
ईटीवी ग्रुप ने 25 वर्ष पूरे होने पर मनाई सिल्वर जुबली...राम मंदिर निर्माण के दौरान हटेंगे कुछ मंदिर, दान के लिए हर भाषा में दिया जाएगा विज्ञापन...लखीमपुर खीरी छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई...मैनपुरी में युवक को बदमाशों ने मारी गोली...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें