- घर में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, 8 की मौत
यूपी के गोंडा जिले के टिकरी गांव में घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में दो घर जमींदोज हो गए. घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे के नीचे से परिवार के 14 लोगों को निकाला गया, जिनमें से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. - 'भारत सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देशों में शुमार, फिर टीके की कमी का कौन है जिम्मेदार'
केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति की आलोचना करते हुए प्रियंका गांधी सवालों की एक श्रृंखला 'जिम्मेदार कौन' चला रही हैं. इस बार प्रियंका ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की रफ्तार को लेकर जिम्मेदारी लेने की बात कही है. - शराबी को नहीं मिला सलाद तो बना जल्लाद... पत्नी-बेटे को फावड़े से काटा
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में खाने में सलाद नहीं मिलने से खफा हुए एक शराबी ने अपनी सोई हुई पत्नी और बेटे पर फावड़े से हमला बोल दिया. हमले में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके बेटे का अभी उपचार चल रहा है. - चित्रकूट में पुलिस टीम पर हमला, 3 आरक्षी घायल
चित्रकूट जिले में खनन रोकने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला बोला दिया. इस हमले में तीन आरक्षी घायल हो गए. जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को बाइक छोड़कर भागना पड़ा. मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र का है. - नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, हिरासत में एक आरोपी
बुलंदशहर में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है. - तालाब में मरी मिली लाखों मछलियां, जहर डालने की आशंका
बांदा के एक तालाब में बुधवार को लाखों की तादात में मरी हुई मछलियां मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मत्स्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. अधिकारी तालाब से मरी हुई मछलियों को निकलवाने का काम कर रहे हैं. वहीं तालाब में अराजक तत्वों द्वारा जहर डालने की आशंका जताई जा रही है. - रिकॉर्ड पांच करोड़ कोरोना टेस्ट कर यूपी ने देश के सामने पेश की मिसाल
कोरोना काल में यूपी ने टेस्टिंग के मामले में देश के अन्य राज्यों के सामने मिसाल पेश की है. कोरोना मरीजों के ट्रेसिंग के लिए प्रदेश में अब तक रिकॉर्ड पांच करोड़ लोगों की टेस्टिंग की गई. कोरोना टेस्टिंग का ये आंकड़ा देश के सभी राज्यों से अधिक है. - कोरोना से अर्थव्यवस्था चरमराई, फिर भी सरकार गंभीर नहीं: मायावती
अर्थव्यवस्था को लेकर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की पूरी अर्थव्यवस्था काफी चरमरा गई है. बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि सभी को विचलित कर रही है. फिर भी सरकार उतनी गंभीर नहीं लगती. - धर्म छुपाकर 10वीं की छात्रा से शादी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
धर्म छुपाकर दसवीं की छात्रा से शादी करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने यूपी के शामली से गिरफ्तार किया है. पूरा मामला दिल्ली के जामिया नगर थाने से जुड़ा हुआ है. - नवजोत सिद्धू लापता: खोजने वाले को 50 हजार का इनाम
पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवाद के बीच विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के अपने क्षेत्र के लोगों ने उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए हैं. उन्हें ढूंढने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम मिलेगा.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
घर में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, 8 की मौत...रिकॉर्ड पांच करोड़ कोरोना टेस्ट कर यूपी ने देश के सामने पेश की मिसाल...चित्रकूट में पुलिस टीम पर हमला, 3 आरक्षी घायल....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें