स्टेयरिंग जाम होने से पलटी रोडवेज बस, 15 यात्री घायल
यूपी के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर एक रोडवेज बस पलट गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए.
शहर-शहर खाकी पर हमले, क्या खत्म हो गया पुलिस का इकबाल!
उत्तर प्रदेश के आगरा में दो भाइयों के झगड़े को निपटाने के दौरान गोली का शिकार हुए दरोगा प्रशांत यादव शहीद हो गए. यह पहली बार नहीं है जब खाकी पर हमला हुआ हो. राज्य में ऐसी कई घटनाएं घटित हुई हैं जिनमें पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ है. पिछले कुछ वर्षों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां पर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया है.
सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित रामपुर कारखाना थाने पर तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर रात एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
खाकी पर लगा दाग, पूर्व कोतवाल पर महिला ने लगाया छेड़खानी और लूट का आरोप
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने बुधवार को विकासनगर थाने के पूर्व कोतवाल धीरज शुक्लापर छेड़खानी, मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. उनके खिलाफ लगाए गए इन आरोपों को लेकर केस दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है.
पंचायत चुनावः आरक्षण की आपत्तियों का निस्तारण शुरू, 27 को जारी हो सकती है अधिसूचना
उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले पंचायतों के आरक्षण को लेकर सभी जिलो में आई आपत्तियों का निस्तारण शुरू कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि हर जिले में महिला और ओबीसी आरक्षण को लेकर आपत्तियां ज्यादा दर्ज कराई गई हैं. ओबीसी कोटे में आरक्षित सीटों में महिलाओं के हिस्से में आई 33 फीसदी सीटों के मानक को ज्यादा बताया गया है.