शोपियां में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, बडगाम में जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिले में आज तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना ने शोपियां में तीन आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि तीनों आतंकी खुंखार आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक रखते थे.
शबनम के बेटे की गुहार- मां को माफ कर दो 'राष्ट्रपति अंकल'
अमरोहा के बावनखेड़ी गांव में परिवार के सात लोगों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम को फांसी की सजा सुनाई गई है. राष्ट्रपति ने उसकी दया याचिका भी खारिज कर दी है. अब शबनम को फांसी देने की तैयारी शुरू हो गई है. इसी बीच शबनम के बेटे ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है.
उन्नाव मामला: आज होगा दोनों मृतक युवतियों का अंतिम संस्कार
उन्नाव के असोहा थाना इलाके में संदिग्ध अवस्था में मिली लड़कियों में दो की बुधवार की रात मौत हो गई थी. वहीं आज दोनों मृतक युवतियों का अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
गलत ट्वीट ने कई बार बढ़ाई प्रियंका की मुश्किलें, कांग्रेसी भी हुए असहज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी देश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती हैं. वो ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं, जिससे सरकार को परेशानी में डाला जा सके, लेकिन फैक्ट चेक के बिना सरकार पर सवाल उठाना कई बार प्रियंका गांधी को महंगा भी पड़ा है. कोरोना काल से लेकर किसान आंदोलन तक प्रियंका गांधी के कई ट्वीट से न सिर्फ कांग्रेसी असहज हुए बल्कि खुद उनको भी सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा.