- पत्रकार रतन सिंह के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, सीएम योगी ने की घोषणा
सीएम योगी ने बलिया में हुई पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने पत्रकार रतन सिंह के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है. - बलिया: टीवी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार रात टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बलिया के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि ग्राम प्रधान के घर में रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. - बढ़ी विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें, सरकारी जमीन कब्जा करने पर 5 लाख 70 हजार का जुर्माना
यूपी के भदोही से विधायक विजय मिश्रा पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में 5 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. विधायक इस वक्त चित्रकूट जेल में बंद हैं. - कानपुर: पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरी, एक सिपाही की मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बैरक की छत अचानक भरभराकर गिर गई. छत के नीचे दबने से एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि 3 सिपाही घायल हो गए. - हनीट्रैप के जरिए गोरखपुर में जासूसी करवा रहा था पाकिस्तान
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अपने रिश्तेदारों से मिलने कराची गए एक भारतीय मुस्लिम विधुर को सेक्स वर्कर का इस्तेमाल कर ब्लैकमेल किया, ताकि वह उनके लिए काम करे. - आतंकी अबू यूसुफ की पत्नी और बहन बोलीं, सजा के साथ सामान्य जिंदगी जीने का अधिकार भी मिले
अबू यूसुफ की बहन और पत्नी ने कहा कि जो गलती हुई है उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए लेकिन उसके बाद सामान्य जिंदगी जीने का अधिकार भी मिलना चाहिए. - समाजवादी पार्टी को मिला महान दल का साथ, 2022 में मिलकर लड़ेंगे चुनाव
यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी और महान दल ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. - कानपुर: कथित लव जिहाद मामले की जांच के लिए IG ने किया SIT का गठन
यूपी के कानपुर में युवतियों का कथित धर्मांतरण करा शादी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आईजी मोहित अग्रवाल ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. - लखनऊः पीजीआई पुलिस ने एक साल से फरार गैंगस्टर को किया गिरफ्तार
लखनऊ की पीजीआई थाना पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. युवक गैंगस्टर एक्ट में एक साल से वांछित चल रहा था. पुलिस के अनुसार यह पहले भी जेल जा चुका है. - आतंकवादी संगठन आईएस के 10,000 से अधिक आतंकवादी सक्रिय
संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद-रोधी प्रमुख व्लादिमीर वोरोनकोव ने कहा कि दस हजार से अधिक इस्लामिक स्टेट के लड़ाके आज के समय में भी सक्रिय है. वोरोंकोव ने कहा ऑनलाइन या छोटे समूहों में प्रेरित व्यक्तियों द्वारा हमलों का एक निरंतर चलन रहा है.
एक क्लिक में पढ़ें यूपी सहित देश भर की 10 बड़ी खबरें... - अब तक की 10 बड़ी खबरें
पत्रकार रतन सिंह के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की योगी ने की घोषणा...कानपुर में पुलिस लाइन की बैरक में छत गिरने से एक सिपाही की मौत...हनीट्रैप के जरिए गोरखपुर में जासूसी करवा रहा था पाकिस्तान...पढ़ें अब तक की अन्य 10 बड़ी खबरें...
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें