- गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक भूपेंद्र पटेल (bhupendra patel) सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister of Gujarat) बने. उन्होंने विजय रूपाणी की जगह ली है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. - सरकार जल्द ला रही मिक्स फ्लेक्स इंजन पॉलिसी : नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा की ओर से आयोजित सेमिनार में कहा कि कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही मिक्स फ्लेक्स इंजन पॉलिसी लेकर आ रही है.गडकरी ने कहा कि देश में जल्द ही वाहन चालकों के पास यह विकल्प होगा कि वे अपनी गाड़ी पेट्रोल से चलाएं या शत-प्रतिशत इथेनॉल ईंधन से. केंद्र सरकार इसके लिए मिक्स फ्लेक्स इंजन पॉलिसी लेकर आ रही है. 'संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं' विषय पर आयोजित इस सेमिनार के समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के किसान गेहूं-चावल तैयार करने के साथ-साथ अब पेट्रोल-डीजल भी तैयार कर सकते हैं. - राम जन्मभूमि परिसर में बनेंगे 6 और मंदिर, जानें कौन-कौन से देवता विराजेंगे
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में छह देवाओं के मंदिर होंगे. जिनमें सूर्य देवता सहित गणेश, शिव, दुर्गा, विष्णु और ब्रह्मा को समर्पित मंदिर होंगे. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि देवताओं के ये छह मंदिर राम मंदिर की बाहरी परिधि के साथ-साथ परिसर के भीतर बनाए जाएंगे. भगवान राम की पूजा के साथ-साथ इन देवताओं की पूजा हिंदू धर्म में भी बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर की नींव का निर्माण जोरों पर है और इसके अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है. - पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का सोमवार दोपहर 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने मंगलुरु के येनेपोया अस्पताल में अंतिम सांस ली. फर्नांडिस को इस साल जुलाई में योग का अभ्यास करने के दौरान सिर में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऑस्कर यूपीए सरकार में परिवहन, सड़क और राजमार्ग और श्रम और रोजगार, भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री थे और उन्हें राहुल गांधी सहित गांधी परिवार के सबसे करीबी विश्वासपात्रों में से एक माना जाता था. - कार्यकर्ताओं से बोले सीएम योगी- 2022 का चुनाव होगा मीडिया युद्ध, इसको जमकर लड़ें और जीतें
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमको इस चुनाव को मीडिया युद्ध की तरह लेना है. विपक्ष के झूठे एजेंडे का मुहं तोड़ जवाब देना होगा. जिसके लिए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, पैनलिस्ट, क्षेत्रीय और जिला महानगर मीडिया प्रभारियों को कमर कसनी होगी. कितना और क्या बोलें इसको लेकर वरिष्ठों का मार्गदर्शन जरूर लेना होगा. - डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- पहले कहां थे जनेऊधारी ब्राह्मण और कुंभ नहाने वाले
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के हिंदुत्व के एजेंडे की ओर बढ़ने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने को जनेऊधारी ब्राह्मण बता रहे थे, प्रियंका गांधी मंदिर जा रही हैं और अखिलेश यादव कुंभ में जाकर डूबकी लगा रहे हैं. वे बताएं कि चुनावों में हार से पहले ऐसा उन्होंने कब किया था - ...जब अफगान संसद में PM मोदी ने पढ़े थे 'अटल' के विरोधी राजा महेन्द्र प्रताप के कसीदे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह (Raja Mahendra Pratap Singh University) यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. ये वही राजा महेंद्र प्रताप सिंह हैं जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 1957 के लोकसभा चुनाव में जमानत जब्त करा दी थी. हालांकि, साल 2015 को पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अफगानिस्तान दौरे के दौरान वहां की संसद में राजा महेंद्र प्रताप सिंह की जमकर तारीफ भी की थी. - डेंगू का बढ़ता खौफ, गांव छोड़कर जा रहे लोग
फिरोजाबादजिले में फैली डेंगू महामारी (Dengue Epidemic) और वायरल फीवर (Viral Fiver) के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. हालात ऐसे हैं कि बीमारी के खौफ से कुछ ग्रामीण घर छोड़कर दूसरे शहरों यानी कि रिश्तेदारों के घर चले गए. कई गांव ऐसे हैं जहां, लोगों के घरों पर ताला लटका हुआ है. जिले के नगला अमान गांव में हालात कुछ ऐसे ही हैं. यहां करीब दर्जनभर घरों में ताले लटके पाए गए. ग्रामीणों ने बताया कि बीमारी के डर से लोग गांव छोड़कर चले गए हैं. गांव में वायरल फीवर और डेंगू की वजह से 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी बड़े पैमाने पर यहां लोग बीमार हैं. गांव में गंदगी का अंबार होने से मच्छरों की भरमार है. - तय की गई डेंगू और अन्य जांचों की दरें, वसूली करने वालों पर एपेडेमिक एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
जांच के नाम पर लूट करने वालों की अब खैर नहीं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने राजधानी के सभी लैबों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि डेंगू की जांचों के लिए किसी भी तरह की ओवरचार्जिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर किसी लैब या फिर हॉस्पिटल ने डेंगू से पीड़ित मरीज से अधिक धन की वसूली की, तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिलाधिकारी ने डेंगू और अन्य जांचों की दरों का भी निर्धारण किया. - पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, अयोध्या के विवेक यादव ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा में किया टॉप
यूपी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2021 के परीक्षा परिणाम की सोमवार शाम को कर दी गई है. इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में अयोध्या के विवेक यादव में टॉप किया है. उन्हें कुल 400.2393 अंक प्राप्त हुए हैं. इस परीक्षा में प्रवेश के लिए 3,02,066 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, तथा परीक्षा में कुल 1,87,694 अभ्यर्थी 62.14% अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे.
राम जन्मभूमि परिसर में बनेंगे 6 और मंदिर...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें
गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ...राम जन्मभूमि परिसर में बनेंगे 6 और मंदिर...पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन...डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
यूपी की 10 बड़ी खबरें