- मुख्यमंत्री ने किया मेट्रो ट्रायल रन का शुभारंभ, जानें कानपुर मेट्रो में क्या होगा खास
पिछले सात दिनों में आईआईटी से मोतीझील के ट्रैक पर मेट्रो का परीक्षण किया गया. अब तक मेट्रो को 50 घंटे से अधिक चलाकर टेस्ट किया जा चुका है. यह तकनीकी परीक्षण में पूरी तरह सफल रही है. ट्रायल के बाद यूपीएमआरसी ने बुधवार को मुख्यमंत्री से इसका शुभारंभ कराया. - विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दो और शहरों में लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम
विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दो और शहरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस बारे में कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. फिलहाल राज्य के चार शहरों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू है. - साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- अजान से हाेती है नींद खराब, साधना भी हाे जाती है भंग
भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अजान को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सुबह होने वाली नमाज से बहुत परेशानी होती है. इससे साधना भी भंग हो जाती है. इस आवाज से सबकी नींद खराब हो जाती है. कुछ मरीज बीमार होते हैं, तो उनको और भी तकलीफ होती है. - जल्द जीका वायरस संक्रमण से मुक्त होगा कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जीका वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की. - डेंगू का कहर: शाहजी मियां मस्जिद के इमाम समेत 2 की मौत
यूपी के पीलीभीत में कोरोना के बाद अब डेंगू ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है. जिले में एक मस्जिद के इमाम समेत 2 लोगों की मौत हो गई है. - पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी: सीएम योगी
कानपुर में बुधवार को विकास की एक नई गाथा लिख दी गई है. जनपद को मुख्यमंत्री योगी ने मेट्रो की सौगात देकर विकास पथ पर रफ्तार देने का काम किया है. इस बीच सीएम ने विकास की अन्य परियोजनाओं का भी जिक्र किया. वहीं सीएम ने कहा कि यूपी 5 शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य होगा. - विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड: यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव केस से बरी
नैनीताल हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश की खंडपीठ ने निचली अदालत के आदेश को निरस्त करते हुए यूपी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद डीपी यादव को विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड में बाइज्जत रिहा कर दिया है. - NEET-UG के 16 कैंडिडेट्स को वाराणसी से जारी हुई नोटिस, 15 नवम्बर तक रखना होगा अपना पक्ष
16 छात्रों को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने नोटिस जारी करके 15 नवंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा है. पुलिस 16 कैंडिडेट्स के फिंगर प्रिंट भी लेगी और जांच के लिए लखनऊ स्थित स्टेट फिंगर प्रिंट ब्यूरो भेजेगी. - बनारस में पहुंचकर पूर्वांचल की सीटों पर मंथन करेंगे अमित शाह, लेंगे एक-एक सीट का हिसाब
आगामी 12 और 13 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक करने जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अमित शाह का यह दौरा पूर्वांचल की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह पूर्वांचल को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. - भारतीय कपास निगम के लिए 17,408.85 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध मूल्य समर्थन को मिली मंजूरी
कैबिनेट ने भारतीय कपास निगम को 17,408.85 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध मूल्य समर्थन को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी.
यूपी को दो और शहरों में भी लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम, पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें
विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दो और शहरों में लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम...मुख्यमंत्री ने किया मेट्रो ट्रायल रन का शुभारंभ, जानें कानपुर मेट्रो में क्या होगा खास...भारतीय कपास निगम के लिए 17,408.85 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध मूल्य समर्थन को मिली मंजूरी...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10