- 100 करोड़ वैक्सीन डोज एक आंकड़ा नहीं, नए अध्याय की शुरुआत है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 21 अक्टूबर को भारत ने एक बिलियन COVID-19 टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया. यह उपलब्धि देश के प्रत्येक व्यक्ति की है. मैं इस उपलब्धि के लिए प्रत्येक नागरिक को बधाई देता हूं. 100 करोड़ वैक्सीन डोज सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि एक राष्ट्र के रूप में हमारी क्षमता को दर्शाती है. ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब भी है. ये उस नए भारत की तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर, उन्हें हासिल करना जानता है. - ड्रग्स मामले में दूसरे दिन भी अनन्या पांडे से NCB कर रही पूछताछ
ड्रग्स मामले में अभिनेत्री अनन्या पांडे आज दूसरे दिन एनसीबी दफ्तर पहुंची हैं. एनसीबी की टीम आज अभिनेत्री से ड्रग्स मामले में अहम पूछताछ कर रही है. बृहस्पतिवार को अनन्या से एनसीबी ने तकरीबन सवा 2 घंटे तक पूछताछ की थी. अनन्या पांडे वाट्सएप चैट्स को लेकर सवालों के घेरे में हैं और इसे लेकर एनसीबी एक्ट्रेस से पूछताछ कर रही है. - कांग्रेस ने हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया
कांग्रेस पार्टी ने पंजाब और चंडीगढ़ के लिए हरीश चौधरी को प्रभारी नियुक्त किया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हरीश चौधरी की नियुक्ति संबंधी पत्र को जारी किया. इससे पहले हरीश रावत ने खुद को पंजाब कांग्रेस प्रभारी के रूप में मुक्त करने की अपील की थी. - सीएम योगी से पहले ऑडिटोरियम में रिवॉल्वर लेकर पहुंचा युवक, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड
बस्तीजिले में बीते 19 अक्टूबर को सीएम योगी का एक कार्यक्रम था. सीएम के कार्यक्रम से पहले प्रेक्षागृह में लाइसेंसी हथियार लेकर एक व्यक्ति पहुंचा हुआ था. इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. इस मामले में 7 पुलिसकर्मी दोषी पाए गए थे, जिनमें 4 को निलंबित किया गया है. पुलिस ने बताया कि 3 पुलिसकर्मियों के बारे में रिपोर्ट भेज दी गई है. पुलिस विभाग इस मामले में कार्रवाई कर रहा है. वहीं, इसको देखते हुए अब सीएम योगी की सुरक्षा और भी चाक-चौबंद कर दी गई है. - पहले रामभक्तों पर चलाई जाती थी गोली, आतंवादियों की उतारी जाती थी आरती : सीएम योगी
राजधानी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित 'सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन' को सीएम योगी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार के समय आतंकवादियों के मुकदमें वापस होते थे. हिंदुओं पर झूठे मुकदमें दर्ज होते थे. रामभक्तों पर गोली चलाई जाती थी और आतंकवादियों की आरती उतारी जाती थी. - शिवपाल ने अखिलेश को दी साथ आने की नसीहत, कहा- भतीजे ने नहीं मानी बात तो नेता जी करेंगे PSPL के लिए प्रचार
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सुप्रीमो शिवपाल यादव का भतीजे अखिलेश यादव को लेकर एक बार फिर से दर्द छलका है. उन्होंने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर उनके अंदर अगर जरा सा भी राजनैतिक सोच और समझने की क्षमता है, तो उन्हें साथ जरूर आना चाहिए. उनके साथ आने से अखिलेश यादव को जरूर फायदा होगा. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से दावा किया कि अगर अखिलेश उनकी बात नहीं मानते हैं तो नेता जी (मुलायम सिंह यादव) उनकी पार्टी का प्रचार करेंगे. - यूपी विधानसभा चुनाव 2022: प्रियंका गांधी कल प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर करेंगी रवाना
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तरप्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी शनिवार को पूर्वांचल के प्रवेश द्वार बाराबंकी से विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी अभियान शुरू करने जा रही हैं. यहां की जैदपुर विधानसभा में वो जनसभा को संबोधित करेंगी. वो यहां किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों समेत तमाम लोगों के विकास के लिए प्रतिज्ञा लेंगी. वो पूरे सूबे में भ्रमण करने वाली चार प्रतिज्ञा यात्राओं में से एक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. - हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ (Accident in Bahadurgarh) में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल है. परिवार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का बताया जा रहा है. मृतकों में एक बच्ची और तीन महिलाएं शामिल हैं. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस मौके पर भी पहुंच गई है. - आगरा में दबंगों से परेशान महिला ने ली भू समाधि
आगराजनपद के थाना सिकंदरा स्थित बाईपुर की रहने वाली एक महिला ने दबंगों से तंग आकर भू समाधि ले ली. भू समाधि लिए महिला ने कहा कि जब तक दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वह समाधि में ही रहेंगी.भू समाधि लिए महिला की बेटी ने बताया कि उनकी मां प्रेमलता यादव ने मजबूरी में भू समाधि लिया है क्योंकि पुलिस उनकी बिल्कुल भी सुनवाई नहीं कर रही है. आए दिन दबंग अश्वनी कुमार, प्रशांत कुमार, सुरेंद्र, आनंद यादव उनके परिवार के लोगों को परेशान करते हैं कि किसी भी तरह से वह लोग घर छोड़कर यहां से चले जाएं. कुछ दिन पहले वह अपने खेत पर बाउंड्री करा रही थीं तभी दबंग लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी और खेत पर बाउंड्री नहीं होने दी. - IPL Auction: अहमदाबाद और लखनऊ की हो सकती हैं IPL की नई टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में दस टीमें देखने को मिलेंगी. IPL 2022 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही एलान कर दिया था कि टूर्नामेंट में दो और टीमें जुड़ने वाली हैं.
रणवीर और दीपिका पादुकोण खरीदेंगे IPL टीम...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
रणवीर और दीपिका पादुकोण खरीदेंगे IPL टीम....ड्रग्स मामले में दूसरे दिन भी अनन्या पांडे से NCB कर रही पूछताछ....100 करोड़ वैक्सीन डोज एक आंकड़ा नहीं, नए अध्याय की शुरुआत है- पीएम मोदी...कांग्रेस ने हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
यूपी टॉप 10 न्यूज
Last Updated : Oct 22, 2021, 4:43 PM IST