- पीलीभीत में प्रेम संबंधों के शक में की गई दोनों बहनों की हत्या, मां और भाई गिरफ्तार
पीलीभीत जिले में बीती मंगलवार दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में भाई-मां और भट्ठा मालिक को गिरफ्तार किया है. दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना का खुलासा किया जाएगा. - पश्चिम बंगाल में योगी की हुंकार, बोले- ममता का नारा 'मेरा विकास और टीएमसी का विकास'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ टीएमसी का विकास चाहती हैं. - लोहिया संस्थान में फिर उठा रैगिंग का जिन्न,जूनियर MBBS छात्रों के कटवाए बाल
राजधानी में स्थित लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस के सभी जूनियर छात्रों ने सीनियर्स के फरमान के बाद बाल छोटे कर लिए हैं. जूनियर छात्र के मुताबिक सीनियर्स ने हॉस्टल से एकेडमिक ब्लॉक जाने को लेकर भी खास हिदायत दे रखी है. कैम्पस में निकलते वक्त सिर ऊपर उठाकर चलने पर मनाही है. वहीं संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. संस्थान में रैगिंग पूरी तरह बैन है. - IPS अमिताभ ठाकुर ने घर के बाहर नेम प्लेट पर जबरिया रिटायर्ड लिखाया
गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर, राकेश शंकर व राजेश कृष्णा को उनका सेवाकाल पूरा होने से पूर्व ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी. गृह मंत्रालय ने तीनों आइपीएस अधिकारियों को लोकहित में सेवाकाल पूरा होने से पहले अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने की बात कही थी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने तीनों अधिकारियों के विरुद्ध किए गए निर्णय का आदेश जारी किया था - छह किलोमीटर तक बाइक समेत युवक को घसीटता रहा डंपर, मौत
बहराइच में एक डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक समेत युवक डंपर में फंस गया और लगभग छह किलोमीटर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. - वाराणसी: विश्व की सबसे लंबी LPG पाइप लाइन के लिए हुआ भूमि पूजन
वाराणसी के पिंडरा के हथिवार गांव मे विश्व की सबसे लंबी एलपीजी पाइप लाइन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह ने किया. यह एलपीजी पाइप लाइन केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है. - 94 टेनरियों को अनिश्चित काल के लिए बंद करने के आदेश, जानिए वजह
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कानपुर में 94 टेनरियों के संचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद लेदर निर्यात परिषद के रीजनल चेयरमैन जावेद इकबाल ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बंदी के आदेश पर विरोध जताया है. - कानपुर से दिल्ली और मुंबई की उड़ानों के समय में परिवर्तन, जानें...नया शेड्यूल
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से मुंबई और दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाले फ्लाइट्स के समय बदलाव किया गया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने दोनों फ्लाइटों का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है. 28 मार्च से 30 अक्टूबर कानपुर से दिल्ली और मुंबई के उड़ान सेवा के लिए परिवर्तन किया गया है. - छेड़छाड़ से आजिज किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ
उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने छेड़छाड़ से आजिज आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया. परिजनों ने आनन-फानन में किशोरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों ने उसको घर भेज दिया. - वाजे के साथ कार में थे मनसुख हिरेन, CCTV फुटेज से खुलासा
मनसुख हिरेन मौत मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सचिन वाजे और मनसुख हिरेन एक ही कार में सवार दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज 17 फरवरी का है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पीलीभीत में प्रेम संबंधों के शक में की गई दोनों बहनों की हत्या, मां और भाई गिरफ्तार...पश्चिम बंगाल में योगी की हुंकार, बोले- ममता का नारा 'मेरा विकास और टीएमसी का विकास'...IPS अमिताभ ठाकुर ने घर के बाहर नेम प्लेट पर जबरिया रिटायर्ड लिखाया...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10