उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ की ताजा खबरें

उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना की स्थिति.. सपा नेता और बेटे की गोली मारकर हत्या...आगरा-राजस्थान बॉर्डर पर कांग्रेस की बसें अनुमति का कर रही इंतजार..सिद्धार्थनाथ ने प्रियंका पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप...आजमगढ़ सड़क हादसे में तीन की मौत......यहां पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 19, 2020, 4:01 PM IST

  • संभल में सपा नेता और बेटे की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सपा नेता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह प्रधानी के चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

  • आगरा: राजस्थान बॉर्डर पर कांग्रेस की बसें अनुमति का कर रही इंतजार

उत्तर प्रदेश के आगरा में कांग्रेस की तरफ से भेजी गई बसों को जिला प्रशासन ने रोक रखा है. प्रशासन का कहना है कि सरकार ने अभी यूपी में बसों की आने की अनुमति नहीं दी है.

यूपी में कोरोना कहर लगातार जारी है. प्रदेश के हर जिले में अपनी दस्त दे चुके कोरोना संक्रमितों की संख्या 4612 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक प्रदेश भर में 118 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2783 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. ताजा जारी आंकड़ों में प्रदेश से 7 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.

  • सिद्धार्थनाथ ने प्रियंका पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप, कहा- एलएमवी वाहनों के उपलब्ध कराए नंबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में सिद्धार्थ नाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रियंका गांधी पर गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट में फर्जीवाडे़े का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फिटनेस सर्टिफिकेट चेक करते समय इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है.

  • प्रवासियों को बस उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस ने सरकार से मांगा शाम 5 बजे तक का समय

प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच राजनीतिक रस्साकशी जारी है. इसी बीच कांग्रेस की ओर से एक नया पत्र प्रदेश सरकार को भेजा गया है. इस पत्र में कांग्रेस ने बसों की अद्यतन सूची उपलब्ध कराने के लिए मोहलत मांगते हुए शाम 5 बजे तक गाजियाबाद, नोएडा बॉर्डर पर 1000 बसों को उपलब्ध कराने का दावा किया है.

  • बस भेजने के नाम पर ओछी राजनीति न करें प्रियंका गांधी: श्रम राज्यमंत्री

यूपी के श्रम राज्यमंत्री ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि दस्तावेज की जांच करना कानूनन जरुरी है. अगर बस में श्रमिक जा रहे हैं और कोई बात होगी, कोई घटना दुर्घटना हो गई तो उसकी जवाबदेही सरकार की होगी.

  • लखनऊ: कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए अब 10 नमूनों के बनेंगे पूल

राजधानी लखनऊ में अभी तक सिर्फ 5 नमूनों के ही पूल बनाए जाते थे, लेकिन अब कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए आईसीएमआर की अनुमति के बाद 10 लोगों के नमूनों के पूल बनाए जाएंगे. इसके बाद प्रदेश में कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की क्षमता बढ़ेगी.

  • फतेहपुर: कोरोना के 11 नए मरीज मिले, इलाके बनाए गए हॉटस्पॉट

फतेहपुर में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. सभी इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. सभी क्षेत्रों में सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details