उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ की ताजा खबरें

उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना की स्थिति...सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी...प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी इलेक्ट्रिक पोल से टकराई...यूपी सरकार ने राजस्थान परिवहन निगम को 36 लाख का किया भुगतान... एक ही परिवार के तीन लोगों की जहर खाने से मौत'...यहां पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 22, 2020, 1:03 PM IST

  • सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. 112 मुख्यालय के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप नंबर 757000 0100 पर मोबाइल नंबर 88284 53350 से एक मैसेज भेजा गया है. इसमें लिखा गया है कि 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं.

  • प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी इलेक्ट्रिक पोल से टकराई ,दो की मौत 18 घायल

बुलंदशहर जिले के शिकारपुर तहसील अंतर्गत अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खखुडा के पास दिल्ली बदायूं हाईवे पर हादसा हुआ है. प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गई, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत की खबर है, जबकि लगभग 18 से ज्यादा मजदूर घायल बताए जा रहे हैं.

  • यूपी सरकार ने राजस्थान परिवहन निगम को 36 लाख का किया भुगतान

उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान परिवहन निगम को 36 लाख रूपये का भुगतान किया है. दरअसल राजस्थान सरकार की बसें छात्रों को कोटा से यूपी के आगरा और झांसी तक लेकर आईं थी, जिसके बाद राजस्थान परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को पत्र लिखकर 36,36,684 रुपए के भुगतान का अनुरोध किया था.

  • यूपी में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5521 पहुंचा आंकड़ा

यूपी में कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. ताजा जारी आंकड़ों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5521 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश भर में 138 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3204 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

  • झांसी: एक ही परिवार के तीन लोगों की जहर खाने से मौत

झांसी में एक परिवार के तीन लोगों की जहर खाने से मौत हो गई. घटना में पति, पत्नी ने जहर खाकर अपने बेटे को भी जहर दे दिया था. जहर खाने के पीछे की वजह बेटी की दो महने पहली हुई मौत बताई जा रही है. बेटी की मौत के बाद से ही दोनों पति-पत्नी सदमे में थे.

  • राजस्थान सरकार का योगी सरकार से पैसे मांगना अमानवीयता: मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने Tweet करके कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही अम्फान तूफान से पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान को लेकर दुख व्यक्त किया.

  • बच्चे को ट्रॉली बैग पर ले जानी वाली महिला को सपा देगी 1 लाख रुपये: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बच्चे को ट्रॉली बैग पर खींचकर ले जाने वाली प्रवासी महिला श्रमिक को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है.

  • जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

राजस्थान में नदबई (भरतपुर) के पास जयपुर -आगरा नेशनल हाइवे पर लुलहारा के समीप भीषण हादसा होने की खबर है.

  • जौनपुर: व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बगीचे में था क्वारंटाइन

जौनपुर के रामपुर विकासखंड में क्वारंटाइन एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. व्यक्ति 16 मई को मुंबई से आया था.

  • बस्तीः आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला गायब

यूपी के बस्ती जिले में जिला अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही समाने आई है. यहां से एक कोरोना पॉजिटिव महिला गायब हो गई और स्टाफ और प्रबंधन को कुछ पता नहीं चला. बताया जाता है कि महिला कोरोना पॉजिटिव थी.

  • अंबेडकरनगर: दो पुलिसकर्मियों को बस ने रौंदा, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में दो पुलिसकर्मियों को UPSRTC की तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान मकबूल नाम के पुलिसकर्मी की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details