उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 घंटे में सामने आए कोरोना के 170 नए मामले, नोएडा में 103 और गाजियाबाद में 33 नए मरीज मिले - Corona cases are increasing

उत्तर प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 170 नए मामले मिले हैं. सबसे अधिक मामले नोएडा और गाजियाबाद में मिले हैं. प्रशासन ने सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी है.

ETV BHARAT
CORONA

By

Published : Apr 20, 2022, 5:12 PM IST

लखनऊ:राज्य में कोरोना वायरस दिनोंदिन रफ़्तार पकड़ रहा है. 45 दिन बाद 24 घंटे में 170 नए मरीज पाए गए. वहीं, ओमिक्रोन वैरिएंट के स्वरूप में भी बदलाव आने लगा है. गाजियाबाद, नोएडा के सैंपल की जीन सीक्वेंसिंग में ओमिक्रोन का नया सब टाइप पाया गया. स्टेट कोविड नोडल ऑफिसर डॉ. विकासेंदु ने बाताया कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 13 हजार से अधिक टेस्ट किए गए.

इसमें 170 नए मामले मिले. सबसे अधिक नोएडा में 103 और गाजियाबाद में 33 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 110 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए. देश में सर्वाधिक यूपी में 12 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव मिलने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश गए हैं.

यह भी पढ़ें : भारत में 24 घंटे में कोविड के 2,067 नए मामले, 40 की मौत

ऐसे बढ़ रहा ग्राफ: विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में कोरोना की चौथी लहर की शुरूआत हो गई है. इस माह रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. 11 अप्रैल को 14 मामले, 12 अप्रैल को 37 मामले, 13 अप्रैल को 55 मामले, 14 अप्रैल को 90 मामले, 15 अप्रैल को 108 मामले, 16 अप्रैल को 106 मामले, 17 अप्रैल को 135 मामले, 18 अप्रैल को 115 मामले, 19 अप्रैल को 163 मामले और 20 अप्रैल को 170 मामले मिले हैं. इस तरह हर रोज कोरोना मामलों में वृद्धि हो रही है.

कोरोना नियमों का सख्ती से पालन:मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में लखनऊ व एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से कोरोना नियमों को पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही टीकाकरण पर जोर देने का निर्देश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details