लखनऊ:राज्य में कोरोना वायरस दिनोंदिन रफ़्तार पकड़ रहा है. 45 दिन बाद 24 घंटे में 170 नए मरीज पाए गए. वहीं, ओमिक्रोन वैरिएंट के स्वरूप में भी बदलाव आने लगा है. गाजियाबाद, नोएडा के सैंपल की जीन सीक्वेंसिंग में ओमिक्रोन का नया सब टाइप पाया गया. स्टेट कोविड नोडल ऑफिसर डॉ. विकासेंदु ने बाताया कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 13 हजार से अधिक टेस्ट किए गए.
इसमें 170 नए मामले मिले. सबसे अधिक नोएडा में 103 और गाजियाबाद में 33 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 110 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए. देश में सर्वाधिक यूपी में 12 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव मिलने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश गए हैं.
यह भी पढ़ें : भारत में 24 घंटे में कोविड के 2,067 नए मामले, 40 की मौत