लखनऊ: कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफे को देखते हुए इस बार हजरत कासिम शहीद बाबा के तीन दिवसीय सलाना उर्स को स्थगित कर दिया गया है. दरगाह कमेटी ने उर्स न मनाने के साथ हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत कासिम शहीद बाबा की नज्र व फातिहा घरों में ही करने की अपील की है.
हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक कासिम शहीद बाबा का हर साल माह-ए-सफर की 11 तारीख को हजरत कासिम शहीद बाबा का सलाना उर्स मनाया जाता था, जो तीन दिनों तक चलता था. उर्स में शामिल होने के बाद देशभर से जायरीन दिलकुशा गार्डन स्थित दरगाह शरीफ पर हाजिरी लगाने आते थे. उर्स में बड़ी तादात में हिंदू-मुस्लिम जायरीनों का मजमा लगता था.