उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भर रहे 25 वाहनों का हुआ ई-चालान - आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुरू हुआ ई चालान

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ई-चालान शुरू कर दिया. पहले दिन 25 वाहनों का ओवर स्पीड के कारण ई-चालान किया गया. कार चालकों के लिए एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण.

By

Published : Jun 30, 2019, 10:52 PM IST

लखनऊ:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अब फर्राटा रेस लगाने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं है. एक्सप्रेस वे अथॉरिटी यूपीडा ने ओवर स्पीड वाले 25 वाहनों का ई-चालान कर जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी है. अथॉरिटी के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि चालान नियम को भविष्य में अधिक प्रभावी बनाया जाएगा.

मामले की जानकारी देते ईटीव भारत के संवाददाता.

यूपीडा की बड़ी कार्रवाई

  • उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा)ने पिछले कुछ महीनों में हुए हादसों के मद्देनजर यह सख्त कार्रवाई की है.
  • यूपीडा ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा पर हाई रेंज के सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
  • ये सीसीटीवी 500 मीटर दूर से ही वाहनों की गति रिकॉर्ड कर लेते हैं.
  • कार चालकों के लिए एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है.
  • अगर 290 किलोमीटर के रूट को कोई वाहन चालक निर्धारित अवधि से पहले पार करता है तो उसे ओवर स्पीडिंग का दोषी मानकर ई-चालान भेजा जाएगा.

इस तरह से 25 वाहनों पर ओवर स्पीडिंग की कार्रवाई की गई है. इनके बारे में आगरा और लखनऊ के पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय को सूचना दी जा रही है. वहां से ही ई-चालान जारी किए गए हैं.

-अवनीश अवस्थी, सीईओ, यूपीडा

  • एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की अधिक गति की वजह से भीषण दुर्घटनाएं हो रही हैं.
  • दो दिन पहले भी बस और ट्रक की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हुई है.
  • इसके बाद ही यूपीडा ने जुर्माने की कार्रवाई पर अमल करने का फैसला किया है.
  • इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए एक्सप्रेस वे के रास्ते पर लगभग छह से अधिक स्थानों पर कैमरा लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details