उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में UPCA अंपायर्स-स्कोरर्स को देगा एकमुश्त आर्थिक सहायता - अंपायर्स व स्कोरर्स को एकमुश्त आर्थिक सहायता

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) स्टेट पैनल के अंपायर्स व स्कोरर्स को एकमुश्त आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. इस दायरे में वे सभी अंपायर-स्कोरर्स आएंगे, जिनकी उम्र 50 से अधिक है.

Uttar Pradesh Cricket Association
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन.

By

Published : May 20, 2021, 8:14 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने यूपी के पूर्व क्रिकेटर्स को हाल ही में एकमुश्त आर्थिक मदद देने की घोषणा के बाद अब अपने स्टेट पैनल के अंपायर्स व स्कोरर्स को भी ऐसी आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. यानि इन सभी को एकमुश्त धनराशि दी जाएगी. हालांकि पूर्व क्रिकेटर्स के लिए कई ऐसी योजनाएं है लेकिन पहली बार अंपायर व स्कोरर के लिए यूपीसीए ने ऐसी अनूठी पहल की है. यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह के अनुसार इस योजना के दायरे में स्टेट पैनल मेें शामिल ऐसे अंपायर व स्कोरर्स आएंगे, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक होगी.

युद्धवीर सिंह ने कहा कि इस अनुदान का एक लक्ष्य कोरोना महामारी के इस दौर में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर्स व स्कोरर्स की आर्थिक मदद करना भी है. हालांकि अभी इस स्कीम के बारे में उम्र के अलावा अन्य चयन के मापदंड तय नहीं हुए हैं. वहीं कितनी आर्थिक मदद दी जाएगी, यह भी तय नहीं हुआ है. इससे पहले उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने हाल ही में राज्य के पूर्व क्रिकेटर्स के लिए एकमुश्त आर्थिक मदद की सहायता देने की घोषणा की थी, जिसके दायरे में महिला क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. एक अनुमान के अनुसार इस योजना का लाभ 50 साल से अधिक उम्र के लगभग 80-90 क्रिकेटर्स को मिलना है.

इसे भी पढ़ें:UP बोर्ड नहीं तय कर पा रहा छात्रों के प्रमोशन का फार्मूला, मांगे गए 9वीं की वार्षिक परीक्षा के अंक

जानकारी के अनुसार, एकमुश्त आर्थिक सहायता में 1 से 5 मैच खेलने वाले को 50 हजार रुपये, 6 से 15 मैच खेलने वाले को 75 हजार रुपये और 16 से 24 मैच खेलने वाले को एक लाख रुपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता मिलनी है. ऐसे पूर्व क्रिकेटर्स को पहले 30 हजार रुपये और फिर 50 हजार रूपये की राशि मिली थी, लेकिन इस बार ये मदद की तीसरी और अंतिम किश्त दी जा रही हैं. फिलहाल ऐसे पूर्व क्रिकेटर्स के लिए कोई पेंशन योजना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details