उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी, जानिए यूपी के मौसम का हाल

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून सक्रिय होने और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कही हल्की व कही भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटड स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.

यूपी का मौसम
यूपी का मौसम

By

Published : Aug 28, 2022, 9:30 AM IST

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. मानसूनी ट्रफ तथा चक्रीय परिसंचरण व पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम 4 से 5 दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा.

इन जिलों में हुई बारिश
शनिवार को उत्तर प्रदेश का श्रावस्ती जिला सबसे अधिक बारिश वाला रहा. यहां पर 68.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा फतेहपुर में 10, कानपुर में 12, कन्नौज में 6, प्रतापगढ़ में 6, रायबरेली में 10, हमीरपुर में 12 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जोकि सामान्य 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details